अमृतसर सिटी| सेवा प्रकल्प ट्रस्ट द्वारा विशाल विहार, बटाला रोड स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर में 9वां खून जांच शिविर लगाया गया। शिविर में थायराइड, यूरिक एसिड, शुगर और रक्तचाप की मुफ्त जांच की गई। इसका उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना था। शिविर में 55 लोगों ने जांच करवाई। शिविर का उद्घाटन डॉ. राजीव देव, ट्रस्टी जगदीश महाजन, मंदिर कमेटी के प्रधान नरेश कुमार, उपप्रधान सुभाष चंद्र और सचिव सुभाष कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। डॉ. देव ने मंदिर कमेटी को 21 हजार रुपए भेंट किए। ट्रस्ट की ओर से प्रधान नरेश कुमार को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सतीश बधवार, शीतल विज, गुरदीप शर्मा, अश्वनी बक्शी, गौतम विज, दानिश तलवार, डॉ. अनिल शर्मा हैप्पी, जगदीश कुमार, सतपाल, प्रकाश देव, हरिराम, लैब असिस्टेंट मनप्रीत और शबनम मौजूद रहे।
9वां खून जांच शिविर सम्पन्न, 55 लोगों ने कराई जांच
6