90s की वो मासूम एक्ट्रेस, जिसने फ्लॉप एक्टर को बनाया था स्टार, फिर एक गलती से बर्बाद कर लिया करियर

by Carbonmedia
()

बॉलीवुड में करियर बनाना काफी मुश्किल होता है. यहां सफलता के लिए स्टार्स दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. आज हम जिसकी बात कर रहे हैं. वो एक्ट्रेस अपनी दूसरी ही फिल्म से बॉलीवुड पर छा गई थी. लेकिन उनका ये स्टारडम ज्यादा नहीं टिक पाया. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि ‘सिर्फ तुम’ की भोली-भाली दिखने वाली प्रिया गिल हैं. जानिए अब ये कहां हैं?
प्रिया गिल ने मॉडलिंग से शुरू किया था करियर
प्रिया गिल बचपन से ही एक्टिंग की शौकीन रही है. इसलिए वो करियर बनाने के लिए छोटी सी उम्र में ही मुंबई आ गई थी. यहां आकर उन्होंने मॉडलिंग शुरू की और फिर साल 1995 में फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीता था. इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘तेरे मेरे सपने’ से एक्टिंग का सफर शुरू किया.

‘तेरे मेरे सपने’ से एक्टिंग में आई थीं एक्ट्रेस
‘तेरे मेरे सपने’ में प्रिया गिल के साथ अरशद वारसी और चंद्रचूड़ सिंह नजर आए थे. फिल्म पर्दे पर कुछ खास नहीं चली, लेकिन प्रिया का काम सभी को बहुत पसंद आया. फिर क्या था एक्ट्रेस को ‘सिर्फ तुम’ ऑफर हुई और इस फिल्म ने रातोंरात उनकी किस्मत पलट दी.

इस फिल्म से चमकी थी प्रिया की किस्मत
प्रिया गिल की जोड़ी ‘सिर्फ तुम’ में एक्टर संजय कपूर के साथ देखने को मिली. एक्ट्रेस की किस्मत इतनी अच्छी थी कि उन्होंने फ्लॉप एक्टर संजय कपूर को भी स्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद प्रिया ‘बड़े दिलवाला’ (1999), जोश (2000) और ‘एलओसी कारगिल’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आई लेकिन फिर पर्दे से अचानक गायब हो गई.

क्यों अचानक एक्टिंग से दूर हुईं प्रिया?
दरअसल प्रिया गिल की फिल्मों में काम करने की एक शर्त थी. एक्ट्रेस पर्दे पर अपनी बॉडी बिल्कुल भी एक्सपोज नहीं करना चाहती थी. साथ ही वो इंटीमेट सीन्स देने से भी परहेज करती थी. ऐसे में धीरे-धीरे डायरेक्टर्स ने प्रिया को फिल्में के ऑफर देने बंद कर दिए और एक्ट्रेस की ये एक गलती उनपर ऐसी भारी पड़ी कि उनका बना बनाया करियर खड्डे में चला गया.

आखिरी बार किसी फिल्म में दिखी थीं प्रिया?
खबरों की मानें तो प्रिया गिल साल 2003 में आखिर बार बड़े पर्दे पर नजर आई थी. ये फिल्म “भैरवी” थी. इसके बाद उन्होंने इंडिया ही छोड़ दिया. रिपोर्ट्स के अनुसार एक्ट्रेस ने शादी कर ली थी और अब वो डेनमार्क में रहती हैं. उनका कोई सोशल मीडिया अकाउंट भी नहीं है.
ये भी पढ़ें –
Border2 की शूटिंग खत्म, Sunny Deol बोले- ‘हिंदूस्तान की मिट्टी को सलाम करने आ रहा हूं’
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment