‘वो मेरे हिप्स पर मारते..’, इस दिग्गज एक्ट्रेस संग सेट पर अजीब हरकतें करते थे राजेश खन्ना, एक्ट्रेस ने खोला राज

by Carbonmedia
()

Rajesh Khanna Kissa: राजेश खन्ना बॉलीवुड के वो स्टार हैं. जो दुनिया को अलविदा कहने के बाद भी अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे. राजेश खन्ना को सब काका भी कहते थे. उन्होंने हिंदी सिनेमा को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और खुद को पहला सुपरस्टार कहलाया. इस दौरान एक्टर का नाम इंडस्ट्री कई हसीनाओं संग जुड़ा. इसमें से एक दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज भी थी. कुछ वक्त पहले मुमताज ने काका संग काम करने का अनुभव शेयर किया. साथ ही ये भी बताया कि वो सेट पर उनके साथ कैसा बर्ताव करते थे.
मुमताज संग जुड़ा था राजेश खन्ना का नाम
दरअसल मुमताज ने राजेश खन्ना संग कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. दोनों की जोड़ी को फैंस पर्दे पर खूब पसंद करते थे. वहीं रियल लाइफ में भी दोनों की दोस्ती काफी गहरी थी. ऐसे में उस दौर में दोनों के अफेयर के भी खूब चर्चे रहे थे. इन खबरों पर रिएक्ट करते हुए ही मुमताज ने एक्टर का किस्सा सुनाया था.
काका संग मेरा प्यार भरा रिश्ता था – मुमताज
मुमताज ने रेडियो नशा को दिए इंटरव्यू में राजेश खन्ना को लेकर बात की थी. उन्होंने बताया था कि हम दोनों का रिश्ता काफी प्यार भरा था. ऐसे में लोग अक्सर ये कयास लगाते थे कि हमारा अफेयर चल रहा था. लेकिन ये बिल्कुल भी सच नहीं था. हम बहुत गहरे दोस्त थे.
सेट पर मुमताज संग ऐसी हरकतें करते थे काका
मुमताज ने आगे कहा कि, मैंने राजेश खन्ना संग पहली बार फिल्म ‘दो रास्ते’ में काम किया था. तब वो मेरे लिए काफी दयालु थे. इसके बाद धीरे धीरे हम अच्छे दोस्त बन गए. फिर हमने 15 फिल्में साथ में की. ऐसे में कभी कभी वो मेरे चेहरे पर कुछ रख दिया करते थे. तो कभी मेरे हिप्स पर मारते थे. कभी शूटिंग करते हुए वो मेरी नाक से अपनी नाक भी लगा देते थे.’’
इन फिल्मों में किया था काम
बता दें राजेश खन्ना और मुमताज ने एकसाथ 15 फिल्मों में काम किया था. इसमें ‘दो रास्ते’, ‘बंधन’, ‘सच्चा झूठा’, ‘दुश्मन’, ‘आपकी कसम’ और ‘रोटी’ जैसी फिल्मों का नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें – 
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में नजर आएंगी ‘अनुपमा’ की ‘बहू’, स्मृति ईरानी संग करेंगी काम?
 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment