पलवल जिले में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर एक दुर्घटनाग्रस्त कंटेनर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है। 6 जून को कंटेनर के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से आ रहे ट्राले से टक्कर हो गई थी। हादसे में ट्राला ड्राइवर संतोष की जलकर मौत हो गई थी। कंटेनर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। एसआई को बदबू आने पर खुलासा जानकारी के अनुसार पुलिस ने कंटेनर को थाना परिसर के बाहर सरकारी क्वार्टरों के पास रखा था। 9 जून को जब एसआई प्रेम सिंह कंटेनर पर मद संख्या लिखने गए, तो उन्हें शराब की बदबू आई। थाना प्रभारी के निर्देश पर कंटेनर की तलाशी ली गई। चावल के कट्टों के बीच से 269 पेटी शराब बरामद हुई। कोई लाइसेंस या परमिट नहीं वहीं कंटेनर में शराब से संबंधित कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। पुलिस का मानना है कि यह शराब कंटेनर चालक और मालिक की मिलीभगत से अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। कैंप थाना पुलिस ने कंटेनर चालक और मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पलवल में चावल के कट्टों में बीच मिली अवैध शराब:टक्कर लगने पर पकड़ा था कंटेनर, 269 पेटी बरामद, ड्राइवर फरार
10