करनाल जिला एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस के मुताबिक दोनों का संबंध कुख्यात भानू प्रताप राणा गैंग और साहिल भागल गैंग से है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमित उर्फ खौफ और बलराम के रूप में हुई है, जो कैथल जिले के चीका कस्बे के रहने वाले हैं। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है। अवैध हथियार के साथ पकड़े गए एसटीएफ पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को 9 जून को उचाना के पास से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से एक अवैध 32 बोर की पिस्टल और कुछ जिंदा रौंद बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों आरोपी अपने गैंग के आकाओं के निर्देश पर हरियाणा के अलग-अलग इलाकों में वारदातों को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। उनकी मंशा फायरिंग करने की थी, ताकि विरोधियों में डर पैदा किया जा सके। पहले भी केस दर्ज, आर्म्स एक्ट और चोरी में लिप्त गिरफ्तार किए अमित उर्फ खौफ और बलराम पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। दोनों आरोपी आर्म्स एक्ट और ट्रांसफॉर्मर चोरी जैसे गंभीर मामलों में लिप्त रह चुके हैं। इनका आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है और दोनों गैंग के सक्रिय सदस्य हैं। एसटीएफ में जांच अधिकारी प्रवीन ने बताया कि दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया। ये काफी समय से निगरानी में थे और किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सक्रिय हो चुके थे। जांच अधिकारी के अनुसार भानू राणा और साहिल भागल गैंग के इशारे पर ये किसी बड़ी हिंसक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। मेडिकल के बाद कोर्ट में पेश करेगी पुलिस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को करनाल के ट्रॉमा सेंटर में मेडिकल जांच के लिए भेजा है। एसटीएफ इंचार्ज दीपेंद्र राणा ने बताया कि दोनों को कल गिरफ्तार किया गया था और गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया था। आज मेडिकल के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।
भानू राणा और साहिल भागल गैंग के दो सदस्य काबू:करनाल में अपराध की साजिश रच रहे थे गैंगस्टर, STF ने दबोचे
7