हिसार जिले के हांसी में एक महिला से सफर के दौरान पर्स चोरी हो जाने का मामला सामने आया है। घटना उस समय की है, जब भिवानी की सुमन अपने मायके हांसी आई हुई थी। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि यह वारदात एक अज्ञात महिला द्वारा अंजाम दी गई, जो उनके साथ ई-रिक्शा में सफर कर रही थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। नहर में पूजा सामग्री डालने उतरी थी जानकारी के अनुसार भिवानी के हालवास गेट की सुमन ने पुलिस को बताया कि वह 10 जून मंगलवार की सुबह 7:30 बजे हांसी रेलवे स्टेशन पर उतरी और वहां से एक ई-रिक्शा लेकर अपने मायके हांसी के वार्ड 2, सिसाय पुल गामड़ी के लिए रवाना हुई। रास्ते में उन्होंने नहर के पास ई-रिक्शा रुकवाया और दो मिनट के लिए नीचे उतरकर नहर में पूजा सामग्री आदि डालने चली गई। ई-रिक्शा में बैठी थी दूसरी महिला इस दौरान उनका बैग ई-रिक्शा में ही रखा था, जिसमें पर्स भी रखा हुआ था। रिक्शा में उस समय एक अज्ञात महिला भी बैठी हुई थी, जो तिकोना पार्क के पास उतर गई। जब सुमन घर पहुंची और बैग की जांच की, तो पाया कि पर्स गायब था। पर्स में तीन ग्राम सोने का लॉकेट, 1800 रुपए नकद, तीन आधार कार्ड और तीन हैप्पी कार्ड रखे हुए थे। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस सुमन ने बताया कि उन्होंने रेलवे स्टेशन पर ही पर्स से 200 रुपए निकालकर दोबारा पर्स को बैग में रखा था। उन्हें पूरा यकीन है कि उक्त सामान उसी अज्ञात महिला ने चोरी किया है। थाना शहर हांसी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर अज्ञात महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपी महिला की तलाश में जुट गई है।
हांसी में महिला के बैग से नकदी और जेवर चोरी:ई-रिक्शा में सफर कर रही थी, जरूरी दस्तावेज भी निकाले
7