सिरसा में शिव चौक के पास खुलेआम एक बुजुर्ग महिला ने बालियां छीनने का मामला सामने आया है। इसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक पहले आकर महिला को टोकता है। दूसरा युवक भी पहुंच जाता है। दोनों महिला से 10 से 15 मिनट बात करते हैं और उसे कुछ सुंघाने की कोशिश करते हैं। बेसुध होते देख महिला को पास की गली में दुकान के पास बैठा देते हैं। इसके बाद उसकी बालियां छीनकर फरार हो जाते हैं। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब साढे 11 बजे शिव चौक के पास बजाज मेडिकल के पास की है और महिला सोनिया ए ब्लॉक की रहने वाली है। महिला के बेटे पुनीत मेहता ने बताया कि उसके पास फोन आया था। डायल 112 पर उसने फोन किया तो कई देर तक बिजी आता रहा। बाद में हम पुलिस थाने में चले गए। वहां पहुंचने पर फोन आया कि उसे ही धमकाने लगे। पुलिस उनके बयान लिखकर चली गई, कोई हेल्प नहीं मिली। हमने ही आसपास की दुकानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाली है। दोनों युवक उस फुटेज में साफ दिख रहे हैं। पुनीत ने बताया कि वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक सामने से आ रहा है। एक युवक पीछे से भागकर आता है और उसकी माता सोनिया को रोकता है। बाद में यह शिव चौक की तरफ चले जाते हैं। दोनों मेहता प्लाइवूड वाली गली में लेकर चले जाते हैं। जब तक फोन आता है, तब तक वह पहुंच जाते हैं। कुछ दुकान वालों ने कहा कि कैमरे चल नहीं रहे तो कुछ दुकानदार बोले कि हमारे पास कल की वीडियो है। किसी का पूरा सहयोग मिल रहा। महिला बोली-उनके हाथों में कुछ था, जो उसे सुंघा दिया महिला सोनिया ने बताया कि वह शिव चौक से अपने काम करने के बाद यहां इंद्रपुरी जा रही थी। उसे पीछे से दो युवकों ने आवाज लगाई और बोले कि कोई काम है। आप एक बार आन, यह कहकर अपनी बातों में फंसाकर उसे गली में ले गए। वहां पर उसे बैठा लिया और उसके कानों की बालियां निकाल ली। उस समय दोनों ही युवक पैदल थे। उनके हाथों में प्लास्टिक के लिफाफे में कुछ ऐसा पदार्थ था, जिसके बाद उसे कुछ पता ही नहीं चला। उसे शक ही नहीं हुआ और न ही उसे पता चला कि कहां लेकर जा रहे हैं। उस समय एक ही युवक था और दूसरा युवक बाद में आया। बाद में किरयाणा की दुकान वाले से पूछा कि दो युवक आए थे, वो कहां गए। दुकानदार ने भी उनको नहीं देखा।
सिरसा में बुजुर्ग महिला से बालियां छीनी, CCTV:बोली-युवकों ने उसे अपनी बातों के झांसे में लिया, शिव चौक की घटना
7