बठिंडा नगर निगम की जनरल हाउस की चौथी मीटिंग में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। मेयर पदमजीत सिंह मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में रिहायशी और कॉमर्शियल क्षेत्रों के लगभग 17 करोड़ रुपए के कूड़े के बिल माफ करने का प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में 100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई। इनमें सेनेटरी लैंडफिल का निर्माण और वार्ड नंबर 3 में आम आदमी क्लिनिक की स्थापना शामिल है। उधम सिंह नगर में कम्युनिटी सेंटर बनाने का प्रस्ताव भी पास किया गया। साथ ही सीवरेज कर्मचारियों को यूनिफॉर्म देने पर सहमति बनी। गलियों में लगेंगे स्ट्रीट इन्फॉर्मेशन मैप नगर निगम ने प्रशासनिक कार्यों में सुधार का निर्णय लिया है। अब 50 लाख रुपए तक के कार्य एफएंडसीसी में पास किए जा सकेंगे। स्मार्ट वार्ड कैंपेन के तहत शहर के सभी 50 वार्डों की गलियों में स्ट्रीट इन्फॉर्मेशन मैप लगाए जाएंगे। इन मैप्स पर क्यूआर कोड होंगे, जिससे लोगों को पता ढूंढने में आसानी होगी। उन्होंने बताया कि स्ट्रीट इन्फॉर्मेशन मैप के साथ क्यूआर कोड भी अंकित होगा, जिसको स्कैन करने पर मकान का नंबर जोन सहित भरने पर पूरा एड्रेस रूट सहित प्राप्त हो जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त क्यूआर कोड में सीवरेज पानी के बिलों सहित तमाम सुविधाएं दी जाएगी। उक्त मैप को समय-समय पर चेंज भी किया जा सकता है। तीन नई बोलेरो गाड़ियां खरीदने की मंजूरी बोर्ड बैठक में समस्त पार्षदों द्वारा मुद्दा उठाया गया कि उनके वार्ड में छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी हाउस की परमिशन ली जाती है, जिस कारण कार्यों में देरी होती है, जिसका प्रॉपर हल ढूंढा जाए। जिस पर विचार विमर्श करने के बाद हाऊस ने 50 लाख रुपए तक के कार्यों एफएंडसीसी में पास करने संबंधी मंजूरी दी है। वार्ड नंबर 19 में स्थित उधम सिंह नगर में कम्युनिटी सेंटर के निर्माण का प्रस्ताव भी हाउस में पास किया गया। तीन नई बोलेरो गाड़ियां खरीदने को भी मंजूरी दी गई है। रिंग रोड पर स्थित अंडर ब्रिज में से बरसाती पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन को भी मंजूरी दी गई है। नई सड़कों के निर्माण को भी मंजूरी बैठक में पांच छोटी रोड स्वीपिंग मशीनें खरीदने पर भी विचार किया गया, जबकि शहर की 164 किलोमीटर लंबी सड़कों, मैकेनिकल रोड स्वीपिंग, लिटरपीकिंग और वॉशिंग के लिए मशीनों को किलोमीटर बेस पर लेने का के प्रस्ताव पर भी विचार किया गया। शहर के 50 वार्डों में नई सीवरेज पाइपलाइन, बरसाती पानी की निकासी के उचित प्रबंध, रोड जालियां साफ करने, स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था करने, नए खंबे लगाने, सड़कों की मरम्मत तथा नई सड़कों के निर्माण कार्य को मंजूरी दी गई। सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्य को आउटसोर्स पर देने का प्रस्ताव भी पास हुआ। मेयर पदमजीत सिंह मेहता तथा कमिश्नर अजय अरोड़ा ने इस दौरान अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि वह पार्षदों द्वारा दिए जाने वाले कार्यों पर तुरंत अमल करें और कार्यों के पूरा होने की तमाम जानकारी संबंधित पार्षदों को दें। बैठक में नगर निगम कमिश्नर अजय अरोड़ा भी उपस्थित थे। यह निर्णय शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बठिंडा में 17 करोड़ के कूड़े के बिल माफ:नगर निगम की बैठक में लिया गया फैसला, 100 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी
8