Shubhanshu Shukla Journey: भारतीय वायुसेना के पायलट और अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में उड़ान भरने वाले दूसरे भारतीय बनकर इतिहास रचने के लिए तैयार हैं. वे बुधवार (11 जून) को स्पेसएक्स रॉकेट और क्रू ड्रैगन पर सवार होकर एक्सिओम-4 मिशन के लिए अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरेंगे. वे तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से सुबह 8:00 बजे ईटी (शाम 5:30 बजे IST) उड़ान भरेंगे.
मिशन को लेकर उत्साह के बीच, शुक्ला के एक पारिवारिक सदस्य ने बताया कि वह अपने साथ आमरस, मूंग दाल हलवा और गाजर हलवा सहित कुछ भारतीय व्यंजन ले जाएंगे. एनडीटीवी प्रॉफिट की रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में उनकी बहन सुचि शुक्ला ने बताया, “चूंकि भारतीय भोजन में मसाले बहुत अधिक होते हैं, इसलिए उन्हें उन्हें ले जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी लेकिन आखिरकार, उन्होंने कुछ किस्मों की इजाजत दे दी.” उन्होंने कहा, “वह फिटनेस फ्रीक हैं और योग में भी उनकी बहुत अधिक रुचि है, इसलिए मुझे विश्वास है कि वह इसमें संतुलन बनाए रखेंगे.”
इन लोगों के साथ अंतरिक्ष की उड़ान भरेंगे शुभांशु
शुभांशु शुक्ला को प्यार से शक्स नाम से भी बुलाया जाता है. वो स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर आईएसएस का नेतृत्व करेंगे. वे तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उड़ान भरेंगे जिनमें उनके साथ मिशन कमांडर के रूप में संयुक्त राज्य अमेरिका से डॉ. पैगी व्हिटसन, पोलैंड से स्लावोज़ उज़्नान्स्की-विस्नीव्स्की और हंगरी से टिबोर कापू शामिल हैं.
14 दिनों तक करेंगे प्रयोग
पायलट के रूप में शुभांशु शुक्ला लॉन्चिंग, डॉकिंग और री-एंट्री प्रक्रियाओं में मदद करेंगे. क्रू 14 दिनों तक सामग्री विज्ञान, जीव विज्ञान और पृथ्वी अवलोकन जैसे क्षेत्रों में 60 से अधिक विज्ञान प्रयोगों का संचालन करेगा. एक्सिओम स्पेस ने अपनी वेबसाइट पर कहा, “यह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर एक्सिओम स्पेस मिशन पर अब तक की सबसे अधिक शोध और विज्ञान संबंधी गतिविधियां होंगी, जो लो-अर्थ ऑर्बिट (LEO) में माइक्रोग्रैविटी अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए मिशन के वैश्विक महत्व और सहयोगी प्रकृति को रेखांकित करती हैं.”
ये भी पढ़ें: ISS जाने वाले पहले भारतीय शुभांशु शुक्ला के धरती से आखिरी शब्द- ‘नमस्ते, मैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला हूं…’
गाजर के हलवे से लेकर आमरस तक… भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला स्पेस में क्या-क्या लेकर जाएंगे? सामने आ गई लिस्ट
11