भास्कर न्यूज | जालंधर एक बार फिर सोमवार को ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर सर्वर डाउन होने से आम पब्लिक को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पिछले कई महीनों से हर सोमवार को सर्वर डाउन की समस्या आ रही है, जिसका स्थाई समाधान ना होने से पब्लिक परेशान हो रही है, जिन्हें आर्थिक रूप से नुकसान भी हो रहा है। ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक को लगातार अपग्रेड करने की बाते चल रही है, लेकिन हर बार लोग परेशान होते है। पिछले हफ्तों बरसात के चलते भी कई दिनों तक टेस्ट ट्रैक पर काम नहीं हुआ। बारिश में कैमरे काम नहीं करते और सर्वर डाउन हो जाता है। जिन लोगों के टेस्ट नहीं हुए अब उन्हें खुद अपॉइंटमेंट लेकर करीब एक महीने बाद दोबारा से टेस्ट देने के लिए आना पड़ेगा। इसमें कई स्टूडेंट्स होते है जो स्कूल/कालेज से छुट्टी लेकर आते है जबकि कई लोग अपनी रोजाना की दिहाड़ी से छुट्टी या फिर काम छोड़ कर टेस्ट देने पहुंचते हैं। यहां पर पर्ची कटवा कर वाहन को खड़ा करते हैं और फिर अंदर जाकर पता चलता है कि टेस्ट नहीं हो रहे हैं जिससे उनका आर्थिक रुप से नुकसान भी होता है और समय भी व्यर्थ जाता है, जबकि एक महीने बाद उन्हें फिर दोबारा से काम छोड़ कर टेस्ट देने आना पड़ेगा। इसे लेकर लगातार लोग परेशान चल रहे है। एटीओ विशाल गोयल इस समस्या को लेकर लगातार उच्च अधिकारियों और हैड आफिस में संपर्क कर चुके है लेकिन अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं हो रहा है।
ड्राइविंग ट्रैक का सर्वर फिर डाउन, नहीं हुआ एक भी टेस्ट, पब्लिक रही परेशान
4