हिसार जिले के नारनौंद शहर में दो दिन बिजली आपूर्ति ठप होने से लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। वार्ड नंबर 2 और 3 के निवासियों ने मंगलवार रात को बुडाना रोड और नारनौंद-उचाना रोड पर जाम लगा दिया। बता दें कि, दो दिन पहले ट्रांसफॉर्मर फूंक जाने से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है। स्थानीय निवासियों ने कई बार बिजली विभाग को शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बिजली न होने से लोग पानी नहीं भर पा रहे हैं। गर्मी के मौसम में बच्चे और बुजुर्ग परेशान हैं। अफसरों ने दिया ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सुभाष चंद्र जांगड़ा सहित अन्य लोगों ने बताया कि बिजली निगम के कर्मचारी सिर्फ आश्वासन देते रहे। मंगलवार सुबह कर्मचारियों ने हांसी से ट्रांसफॉर्मर लाने के लिए वाहन की कमी बताई। लोगों ने खुद ट्रैक्टर का प्रबंध किया, फिर भी ट्रांसफॉर्मर नहीं बदला गया। जाम की सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने कुछ घंटों में ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बिजली आपूर्ति बहाल होने तक जाम नहीं हटेगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन उनकी समस्याओं को गंभीरता से नहीं ले रहा। पहले दिन ही ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाता तो यह स्थिति नहीं बनती।
नारनौंद में लोगों ने की सड़क जाम:धरना देकर बैठे- बोले- दो दिन से बिजली बंद, नहीं बदला गया ट्रांसफॉर्मर
8