स्मार्टफोन का हो जाएगा अंत? आने वाली है ऐसी तकनीक जिसे देख सभी हो जाएंगे हैरान, जानिए सबकुछ

by Carbonmedia
()

AI New Technology: आज के समय में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं. हर साल कंपनियां नए मॉडल लॉन्च करती हैं जिनमें कभी पतली बॉडी तो कभी तेज प्रोसेसर जैसे बदलाव देखने को मिलते हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी की दुनिया में अब एक बड़ा बदलाव सामने आने वाला है. दिग्गज कंपनियां मान रही हैं कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जल्द ही स्मार्टफोन की जगह ले सकती है और हमारे निजी डिजिटल असिस्टेंट के रूप में उभर सकती है.
बदलती दुनिया में AI की भूमिका
अब तक हम फोन खोलकर ऐप्स का इस्तेमाल करते थे कॉल, मैसेजिंग, शॉपिंग, नोट्स या मीटिंग्स के लिए. लेकिन नई AI तकनीक इन सबको हमारे लिए अपने आप कर सकेगी. हमें न तो बार-बार स्क्रीन पर स्वाइप करना होगा और न ही कीबोर्ड पर टाइप करना. Qualcomm के अधिकारी एलेक्स कटूज़ियन के मुताबिक, आने वाले समय में फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स बैकग्राउंड में चले जाएंगे और AI असिस्टेंट सब कुछ खुद मैनेज करेगा.
स्मार्ट ग्लासेस
Meta और Google जैसी कंपनियां स्मार्ट ग्लासेस पर काम कर रही हैं. ये चश्मे हमारे आसपास की चीजों को देख और समझ सकेंगे, साथ ही AI असिस्टेंट से हमें तुरंत जानकारी दे पाएंगे. उदाहरण के तौर पर, अगर आप किसी ऐतिहासिक जगह पर हैं तो बस पूछने पर ये ग्लासेस आपको सारी जानकारी बता देंगे. Meta ने अपने Ray-Ban Meta ग्लासेस में AI को जोड़कर इस दिशा में बड़ा कदम उठाया है. हालांकि बैटरी और डिज़ाइन जैसी चुनौतियां अभी भी बाकी हैं.
एम्बियंट कंप्यूटर
Amazon के अनुसार, आने वाले समय में घर और दफ्तरों में ऐसे डिवाइस होंगे जो हर समय हमारे लिए काम करेंगे. Alexa+ जैसे असिस्टेंट बातचीत के दौरान तुरंत जवाब दे सकेंगे, बिना स्क्रीन देखे. इस तरह स्मार्टफोन पर बार-बार नोटिफिकेशन चेक करने की आदत भी खत्म हो सकती है.
स्मार्टवॉच का नया रूप
Nothing कंपनी के CEO कार्ल पेई का मानना है कि स्मार्टवॉच को पूरी तरह AI से लैस किया जाएगा. यह न सिर्फ फिटनेस ट्रैक करेगी, बल्कि आपकी मीटिंग्स शेड्यूल करने, दोस्तों से मिलने का प्लान बनाने और कामों को अपने आप मैनेज करने लगेगी. इसे वे “स्मार्टवॉच रीइमैजिन्ड” कह रहे हैं.
मेमोरी रिकॉर्डर
Limitless AI जैसी कंपनियां ऐसे वियरेबल डिवाइस बना रही हैं जो हमारी बातचीत रिकॉर्ड करके ऑटोमैटिक नोट्स बना देंगे. ये डिवाइस हमें याद दिला सकते हैं कि हमने किससे क्या वादा किया था या बच्चों के साथ कैसे बेहतर व्यवहार करना चाहिए. हालांकि, गोपनीयता से जुड़े सवाल इन डिवाइसों की स्वीकार्यता को धीमा कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
iPhone 17 लॉन्च के साथ बेहद सस्ते हो जाएंगे ये मॉडल्स, हो जाएगी हजारों की बचत, यहां जानिए सारी जानकारी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment