करनाल में दयाल सिंह कॉलोनी की कोठी नंबर-1 में काम करने वाली नेपाली नौकरानी की मौत के मामले में पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस द्वारा आज युवती के शव पोस्टमॉर्टम बॉर्ड द्वारा करवाया गया। साथ ही मौत के कारणों को जानने के पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट मधुबन एफएसएल लैब में भी भेजी गई है। अगर रिपोर्ट में कुछ भी संदेहास्पद नजर आता है तो पुलिस उसी एंगल पर जांच शुरू करेगी और मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास करेगी।
फिलहाल पुलिस ने इतेफाकन मौत की धाराओं में कार्रवाई की है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। परिजनों ने मृतका का दाह संस्कार कर दिया है। वहीं पुलिस ने मकान मालकिन से भी पूछताछ की थी, जिसमें मकान मालकिन ने स्पष्ट कर दिया था कि उनकी नौकरानी को मिर्गी के दौरे पड़ जाते थे और उस दिन भी उसके साथ कुछ ऐसा ही हुआ होगा। सिलसिलेवार ढंग से समझिये पूरा मामला…
नेपाल मूल की रहने वाली 26 वर्षीय रिया का शव करनाल की दयाल सिंह कालोनी की कोठी नंबर-1 में संदिग्ध हालातों में मिला था। वह तीन साल से इस कोठी में काम कर रही थी। युवती का शव अर्धनग्न हालत में मिलने से पूरे मामले पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। नेपाली संस्था के पदाधिकारियों और परिजनों ने हत्या और रेप की आशंका जताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की थी। क्या बताया था कि पिता ने शिकायत में
वहीं मृतका के पिता राम बहादुर ने पुलिस को दी शिकायत में स्पष्ट किया था कि रिया वर्ष 2023 से आज तक कोठी नंबर-1 में काम करती आ रही थी, जोकि की मकान मालिक के घर पर रिया अर्धनग्न व बेहोशी की हालत में पाई गई थी, जिस समय हम वहा पहुंचे तो गेट का कुंडा तोड़ रखा था, उसके बाद सारा शहर छोड़ कर उसको स्वास्तिक हस्पताल में दाखिल करवाया। उसके बाद डॉक्टर ने उनको दाखिल कर लिया और उसके बाद उनको कल्पना चावला अस्पताल में लाया गया और डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया। यह मौत संदेह के दायरे में है और इसकी निष्पक्षता से जांच की जाए। मिर्गी के आते थे दौरे
वहीं मकान मालिक ने भी पुलिस के समक्ष स्पष्ट किया था कि युवती को मिर्गी का दौरा आया था, उसके बाद उसकी हालत बिगड़ी थी। जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद मृतका की बहन और जीजा मौके पर पहुंचे थे। जिसके बाद अन्य परिजन पहुंचे। वहां पहुंचने पर उन्होंने देखा कि युवती अर्धनग्न हालत में पड़ी हुई थी। प्रवासी नेपाली संघ भारत संस्था के केंद्रीय सचिवालय सदस्य और हरियाणा प्रभारी मोहन थापा ने इस मामले में गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना था कि जब परिवार वालों को कोठी पर बुलाया गया था तो युवती केवल टी-शर्ट में थी और शरीर पर चोट के निशान थे। ऐसे में हत्या और रेप की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के साथ होनी चाहिए, ताकि कोई सच्चाई छुपाई न जा सके। रिपोर्ट एफएसएल मधुबन भेजी
सिविल लाइन थाना के एसएचओ रामलाल ने बताया कि परिजनों की मांग के अनुसार वीडियोग्राफी से मृतका का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में किसी तरह की कोई चोट या फिर रेप की बात सामने नहीं आई है। मृतका के पिता ने जो शिकायत दी थी, उसके अनुसार बीएनएस 194 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमॉर्टम के बाद रिपोर्ट व एक पुलिंदा एफएसएल मधुबन को भी भेजा गया है, ताकि गहनता से जांच हो सके, अगर रिपोर्ट में कुछ भी संदेहात्मक मिलता है तो उसके अनुरूप आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मृतका का दाह संस्कार करवाया गया है।
करनाल में नेपाली युवती की संदिग्ध मौत का मामला:बॉर्ड से हुआ आज पोस्टमॉर्टम, मधुबन एफएसएल को भेजे सैंपल
7