हरियाणा के हिसार में एक तेज रफ्तार गुरुग्राम नंबर की होंडा सिटी कार ने सूर्यनगर पुल पर एक स्कूटी को टक्कर मारी दी। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है। इनकी पहचान फतेहाबाद के गांव पृथला निवासी मोहित पुत्र कुलदीप और रोबिन पुत्र किशोरी लाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है दोनों हिसार के सेक्टर 1-4 में रहते थे और हिसार में पढ़ाई करते थे। वहीं हादसे के बाद होंडा सिटी कार संचालक मौके से फरार हो गया था। कार संचालक भी फतेहाबाद के गांव झांडली खुर्द का बताया जा रहा है। अशोक कुमार खेती-बाड़ी का काम करता है। रात को वह सूर्यनगर पुल पर तेज रफ्तार कार चलाकर जा रहा था तभी स्कूटी सवार युवक उसके सामने आ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोहित उछलकर फ्लाइओवर से नीचे गिर गया। हादसे की सूचना मिलते ही एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंचे और शवों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतकों का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
होंडा सिटी ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 की मौत:हिसार में सूर्यनगर पुल पर हादसा, फतेहाबाद के रहने वाले थे दोनों युवक
4