हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में कार से एक पिस्तौल को हवा में लहराने का मामला सामने आया है। इसका एक वीडियो भी देखते ही देखते सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस गाड़ी की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पिस्तौल असली है या नकली। सूचना के अनुसार, वीडियो शिमला के ढली टनल के पास का है, जब व्यक्ति हिमाचल नंबर की गाड़ी से पिस्तौल निकाल रहा है। जिसका पीछे गाड़ी में जा रहे व्यक्ति ने अपने फोन में वीडियो कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल है। शिमला दुनिया भर में शांतिप्रिय शहर के लिए जाना जाता है ऐसे में शिमला जैसे शहर में इस तरह की घटना ने हर किसी को चौंका दिया है। दो फोटोज से समझिए…. उधर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद ही मामला ध्यान में आया है। पुलिस की टीम गाड़ी की पहचान करने में जुट गई है जल्दी ही इसकी पहचान कर ली जाएगी।
शिमला में चलती कार से लहराई पिस्तौल, VIDEO:पीछे गाड़ी में सवार व्यक्ति ने बनाई वीडियो, आरोपी गिरफ्तार
4