लालू यादव के जन्मदिन पर एमके स्टालिन ने दी बधाई, रोहिणी आचार्य ने पिता को बताया ‘सुपरमैन’

by Carbonmedia
()

Lalu Prasad Yadav Birthday: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का आज (11 जून, 2025) 78वां जन्मदिन है. पार्टी की ओर से इस अवसर पर एक तरफ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है तो दूसरी ओर बधाई का तांता लगा है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई दी है. एक्स पर लालू और तेजस्वी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए स्टालिन उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की. 
रोहिणी बोलीं- ‘हैप्पी बर्थडे पापा’
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को सुपरमैन बताया है. एक्स पर रोहिणी लिखती हैं, “हमारी सबसे बड़ी प्रेरणा, हमारी ताकत, हमारे कवच, हमारे आदर्श, हमारे गौरव, हमारे मार्गदर्शक, हमारे सुपरमैन, हमारे पापा को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं. हैप्पी बर्थडे पापा.”
दूसरी ओर आरजेडी विधायक इसराइल मंसूरी ने भी बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लालू की तस्वीर लगाते हुए लिखा है, “गरीबों, वंचितों, शोषितों के मसीहा, सामाजिक न्याय के पुरोधा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.”

गरीबों,वंचितों,शोषितों के मसीहा,सामाजिक न्याय के पुरोधा राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ।@laluprasadrjd | @RJDforIndia #HappyBirthdayLaluJi #सामाजिक_सद्भावना_दिवस #IsrailMansuri #RJD #MLA #Bihar… pic.twitter.com/tBXMECEo6c
— Israil Mansuri (@IMansuriRJD) June 11, 2025

‘जिनके नाम से सियासत में एक पहचान बनती है…’
आरजेडी के विधान पार्षद कारी सोहैब ने अपने पोस्ट में लिखा है, “जन जन के नेता, गरीबों की आवाज, सामाजिक न्याय के प्रतीक और राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक, माननीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपका संघर्ष, आपका साहस और आपकी विचारधारा आज भी करोड़ों लोगों को प्रेरणा देती है. आपने राजनीति को सिर्फ सत्ता का माध्यम नहीं, बल्कि सेवा का नाम दिया. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ रहें, दीर्घायु रहें और समाज के लिए यूं ही मार्गदर्शन करते रहें. जिनके नाम से सियासत में एक पहचान बनती है, वो शख्सियत हैं लालू प्रसाद यादव जी! जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.”
यह भी पढ़ें- ‘बिहार का पहला यूट्यूबर हूं जो राबड़ी आवास जाकर…’, क्या RJD में शामिल होंगे मनीष कश्यप?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment