Jammu Kashmir Police Officers Transfer: जम्मू-कश्मीर में सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला देखने को मिला. सरकार ने मंगलवार (10 जून) को प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 134 अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले और नई पदस्थापनाओं के आदेश जारी किए.
इस फेरबदल में विशेष सचिव, सचिव, आयुक्त, महानिदेशक, निदेशक और प्रबंध निदेशक स्तर के अधिकारी शामिल हैं. सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त सचिव ने इस आदेश को जारी करते हुए कहा कि यह कदम प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाने के लिए उठाया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
सरकार के आदेश में खासतौर पर 5 पर्यटन विकास प्राधिकरणों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) का भी तबादला किया गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, वीरेंद्र कुमार मन्याल को पटनीटॉप, कुलभूषण खजूरिया को राजौरी, मोहम्मद रउफ रहमान को कोकरनाग, जोगिंदर सिंह जसरोटिया को भद्रवाह और बाबू राम टंडन को बानी-बशोली पर्यटन विकास प्राधिकरण के सीईओ के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन तबादलों से स्थानीय पर्यटन क्षेत्रों में नीतियों के बेहतर क्रियान्वयन की उम्मीद जताई जा रही है.
बशीर अहमद डार का भी हुआ तबादला
इसके अलावा, जम्मू कश्मीर प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड (JKPCC) के प्रबंध निदेशक बशीर अहमद डार का तबादला करते हुए उन्हें जम्मू-कश्मीर लोक सेवा आयोग का सचिव बनाया गया है. यह तबादला प्रशासनिक क्षेत्रों में अनुभव आधारित पुनर्संरचना का हिस्सा बताया जा रहा है. डार की नियुक्ति को एक जिम्मेदारी भरा कदम माना जा रहा है, क्योंकि लोक सेवा आयोग राज्य में भर्ती और चयन प्रक्रिया का मुख्य अंग है.
तबादले में इनका नाम भी है शामिल
अन्य प्रमुख तबादलों में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की सचिव स्मिता सेठी को खाद्य एवं औषधि प्रशासन आयुक्त बनाया गया है. वहीं, पर्यटन विभाग की विशेष सचिव मथोरा मासूम को जम्मू-कश्मीर वित्तीय निगम का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है. सरकार के इस व्यापक फेरबदल को एक संतुलित प्रशासनिक पुनर्गठन के रूप में देखा जा रहा है.
जम्मू-कश्मीर में एक साथ 134 अधिकारियों का तबादला, जानिए इतने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल की वजह
10