Noida News: नोएडा के गेझा गांव से साल 2015 में लापता हुआ 7 साल का बच्चा अब 10 साल बाद सकुशल मिल गया है. थाना फेस-2 पुलिस और फरीदाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली है. बच्चे को फरीदाबाद में एक अपहरण केस में गिरफ्तार आरोपी मंगल कुमार के पास से बरामद किया गया है.
जानकारी के अनुसार, 6 नवंबर 2015 को गेझा गांव स्थित मंदिर के पास भंडारे के दौरान एक बच्चा खेलते हुए अचानक गायब हो गया था. परिजनों ने दो दिन बाद, 8 नवंबर को थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सात साल तक लगातार तलाश चलने के बाद 2022 में पुलिस ने यह केस बंद कर दिया था.
पुलिस की छापेमारी में बरामद हुआ बच्चाहाल ही में फरीदाबाद में एक अपहरण मामले में आरोपी मंगल कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.इसी बीच जब पुलिस उसके घर की तलाशी ले रही थी, तब वहां एक और बच्चा मिला. पूछताछ के दौरान वह बच्चा पहले पहचान में नहीं आ सका क्योंकि आरोपी ने उसका नाम बदल दिया था.
फरीदाबाद पुलिस ने शक के आधार पर नोएडा पुलिस से संपर्क किया. थाना फेस-2 की टीम ने बच्चे से पूछताछ की और उसके पुराने रिकॉर्ड खंगाले. लगभग छह घंटे की जांच और मेडिकल पहचान के बाद यह पुष्टि हुई कि यह वही बच्चा है जो 2015 में नोएडा से लापता हुआ था.
ऐसे हुई बच्चे की पहचान10 साल पहले लापता हुए बच्चे की पहचान उसकी कटी हुई उंगली और आंख के नीचे पुराने निशान के आधार पर की गई. पहचान होते ही पुलिस ने उसके असली परिवार से संपर्क किया. अपने बेटे को 10 साल बाद जिंदा देखकर परिवार के लोगों की आंखें आंसुओं से भर आई. बच्चे को देखते हुए परिवार ने रोते हुए बच्चे को गले लगा लिया.
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति अवस्थी ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी से अलग होने के बाद बच्चे को भविष्य का सहारा बनाने के इरादे से बच्चे को लेकर गया था. आरोपी फिलहाल फरीदाबाद की जेल में बंद है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है.
फिलहाल थाना फेस-2 पुलिस बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के समक्ष पेश करेगी, जिसके बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे परिवार को सौंपा जाएगा.
कुदरत का करिश्मा.. 10 साल बाद मिला लापता बच्चा, अपहरण के आरोपित के पास से बरामद
9