हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा देर शाम रेवाड़ी के कोसली पहुंचे। उन्होंने कहा कि हरियाणा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 100 प्रतिशत लागू करने वाला देश का पहला राज्य है। उन्होंने बताया कि इस साल सरकारी स्कूलों में करीब 70 हजार नए स्टूडेंट ने दाखिला लिया है। परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर मंत्री ने कहा कि प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में सुधार हुआ है। सरकारी स्कूलों के परीक्षा परिणाम पहले से बेहतर रहे हैं। साइंस विषय में हरियाणा के स्टूडेंट पहले स्थान पर हैं। आर्ट्स और कॉमर्स में मात्र 1 प्रतिशत की कमी है। शिक्षा मंत्री ने सरकारी स्कूल के शिक्षकों की तुलना हनुमान से करते हुए कहा कि हमारे शिक्षक अनुमान है और श्रीराम का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल पूरी तरह सुरक्षित हैं। दाखिले की ऑनलाइन साइट चालू कॉलेजों में भी इस बार पहले से ज्यादा दाखिला आवेदन आए हैं। दाखिले की ऑनलाइन साइट को लगातार चालू रखा गया है। शिक्षा मंत्री कोसली विधानसभा के गांव नठेड़ा में भाजपा नेता बाबू वीरकुमार यादव की 50वीं शादी की सालगिरह के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुरेंद्र पूनिया, पूर्व मंत्री डॉ. बनवारी लाल, मनीष ग्रोवर और जिला अध्यक्षा वंदना पोपली भी मौजूद थे।
रेवाड़ी में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का दावा:70 हजार स्टूडेंट ने लिया सरकारी स्कूलों में दाखिला, NEP लागू करने वाला पहला राज्य
9