लुधियाना पहुंचे पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल:बोले-चिनाब ब्रिज का निर्माण किसी एक सरकार दी देन नहीं,केजरीवाल वोटरों को न धमकाए

by Carbonmedia
()

पंजाब के लुधियाना में आज पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल पहुंचे। 19 जून को उप-चुनाव है। बंसल आशू के लिए हलका पश्चमी में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। बंसल ने आशू के साथ मुलाकात कर चुनावी रणनीति के बारे भी चर्चा की। बंसल ने बातचीत करते हुए कहा कि कल अरविंद केजरीवाल ने लोगों से कहा है कि आशू को वोट दोगे तो विपक्ष का विधायक मिलेगा और काम नहीं होगे। लेकिन यदि संजीव अरोड़ा को वोट दोगे तो ये मंत्री बनेगे। बंसल ने कहा कि केजरीवाल को इस तरह की बयानबाजी करना सही नहीं है। वह लोगों को धमका रहे है। एक सीनियर नेता होने के नाते वह मुद्दों की बात करें ना कि इस तरह का बयान दें। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 में बनाकर लोग खुद को ठगा महसूस कर रहे है। जनता ने जिस बहुमत और आस के साथ सरकार बनाई थी उतना तेजी से विकास पंजाब में नहीं हो पाया। कटड़ा-श्री नगर रेलवे लाइन प्रोजेक्ट में कोई एक सरकार श्रेय नहीं ले सकती कटड़ा से श्रीनगर तक शुरू हुए वंदे भारत पर बंसल ने कहा पवन बंसल ने कहा कि रेल लाइन डलने का काम किसी एक सरकार का काम नहीं है। 2008 से ये प्रोजेक्ट चला है। जब मैं खुद रेलमंत्री था उस समय इस प्रोजेक्ट के दो सिगामेंट पूरे हो गए थे। इस प्रोजेक्ट पर किसी एक सरकार को श्रेय लेना सही नहीं है। रेलवे का कोई भी प्रोजेक्ट जब शुरू होता है तो उसमें कई वर्ष लगते है तब कही वह पूरा होता है। आज केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू है और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव है। मुझे पूरा भरोसा है कि बिट्टू पंजाब के हित में अच्छे कार्य करेंगे। पंजाब में जहां कही भी रेलवे के सिस्टम में सुधार करने की जरूरत होगी बिट्टू जरूर करेंगे।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment