हिसार के हांसी साइबर थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने युवक और युवती की तस्वीरों को जोड़कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया और उस पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं। यह कार्रवाई साइबर क्राइम थाना हांसी द्वारा की गई है। थाना साइबर क्राइम हांसी के एसएचओ इंस्पेक्टर सुखजीत ने बताया कि आरोपी की पहचान भिवानी के प्रहलादगढ़ निवासी हिमांशु के रूप में हुई है। आरोपी ने एक महिला की सोशल मीडिया आईडी पर अश्लील मैसेज भेजे और युवक-युवती की तस्वीरों को जोड़कर सार्वजनिक रूप से पोस्ट किया, जिससे संबंधित लोगों की छवि को नुकसान पहुंचा। आरोपी को जमानत पर किया रिहा शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद उसे नियमानुसार कानूनी प्रक्रिया के तहत जमानत पर रिहा किया गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया का प्रयोग सावधानी और जिम्मेदारी के साथ करें। किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को दें, ताकि समय पर उचित कदम उठाया जा सके। हांसी पुलिस का यह अभियान साइबर अपराधों की रोकथाम और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शांति व मर्यादा बनाए रखने की दिशा में एक ठोस प्रयास है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों को बख्शा नहीं जाएगा।
हांसी में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला पकड़ा:भिवानी का रहने वाला, युवक-युवती की फोटो को जोड़कर किया पोस्ट
36