पंजाब के लुधियाना में उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर निशाना साध रहे है। लेकिन शिरोमणि अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली और हलका पश्चमी से उम्मीदवार एडवोकेट परोउपकार सिंह घुम्मन एक-दूसरे को निशाना बना रहे है। हर इंटरव्यू में मेरे खिलाफ घुम्मन कर रहे बयानबाजी जानकारी देते हुए विधायक मनप्रीत सिंह अय्याली ने कहा कि मुझे करीब डेढ़ महीना पहले शिअद के उम्मीदवार एडवोकेट परोउपकार सिंह घुम्मन का फोन आया था। उन्होंने कहा था कि मैं आपसे मिलना चाहता हूं। घुम्मन ने कहा कि रात को में देरी से आऊंगा मेरे को 10 बज जाएंगे। मैंने उन्हें कहा कि आप जब मर्जी आ जाए। लेकिन उसी दिन शाम को मैंने एक इंटरव्यू सुना जिसमें शिअद की 5 मेंबरी भर्ती कमेटी और मेरे निजी खिलाफ घुम्मन बयानबाजी कर रहे है। मैंने सोचा की चलो घुम्मन जी की मर्जी है हो सकता है इन्हें हमारी मदद नहीं चाहिए होगी। हम शांत रहे। लेकिन मैंने अब कुछ दिनों से नोटिस किया कि कुछ दिनों से घुम्मन सिर्फ मेरे खिलाफ ही बयानबाजी कर रहे है। उनके खिलाफ जो उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है उनके खिलाफ उनका कोई बयान सामने नहीं आ रहा। दिल्ली गए नेताओं के बारे घुम्मन सबूत पेश करें हर इंटरव्यू मैं मेरा जिक्र आ रहा है। अय्याली ने कहा कि घुम्मन के बयानों में कहा जा रहा है कि 5 मेंबरी कमेटी से कोई व्यक्ति दिल्ली में किसी पार्टी को मिलने गया या किसी अन्य पार्टी मदद कर रहा है। इस मामले में घुम्मन उन्हें सबूत दें। हमें भी पता चले कि कौन दिल्ली जाकर किस पार्टी को मिलकर आया है। मैं शिअद का ईमानदारी सिपाही हूं। लोकसभा चुनाव में मैंने रणजीत सिंह ढिल्लों की हर तरह से मदद की है। निगम चुनाव में भी मैंने सभी पार्षद उम्मीदवारों की स्पोर्ट की। हमें हलका पश्चमी से कई वर्करों के फोन आ रहे है कि हलका पश्चमी में भर्ती मुहिम शुरू करें लेकिन जब तक चुनाव है हम किसी तरह की दखलअंदाजी वहां नहीं करेंगे ताकि आपके चुनाव पर कोई असर ना पड़े और लोगों में कोई गलत संदेश ना जाए। घुम्मन मेरी मेरी किरदार कुशी में लगे विधायक अय्याली ने कहा कि मैं घुम्मन को सलाह देता हूं कि वह अपने चुनाव प्रचार पर ध्यान दें। मैंने भी उप-चुनाव और चुनाव लड़े है। कई बार सरकारें धक्केशाही करती है। मैंने बहुत धक्केशाही सही है। कुछ लोग मेरे साथ खड़े थे लेकिन कुछ ने तमाशा देखा था। अय्याली ने कहा कि घुम्मन आज तक मुझसे चुनाव प्रचार संबंधी मिलने नहीं आए है। मेरी किरदार कुशी करने की कोशिश की जा रही है।
शिअद उम्मीदवार को MLA अय्याली का निशाना:बोले-मेरी किरदारकुशी ना करें,चुनाव प्रचार पर ध्यान दे,मेरे निजी खिलाफ ना बोले,सबूत है तो पेश करें
7