हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में बीती रात हुई बारिश से भारी नुकसान हुआ है। शिमला शहर के अलग अलग क्षेत्रों में 20 से ज्यादा गाड़ियों को लैंडस्लाइड, पेड़ गिरने और मलबे से नुकसान हुआ है। शिमला के सर्कुलर रोड पर हिमलैंड के पास रात में लैंडस्लाइड से चार से पांच गाड़ियां मलबे में दब गई। इससे शिमला की लाइफ लाइन कहे जाने वाला सर्कुलर रोड भी बंद हो गया। सड़क पर दोनों और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। इससे स्कूली बच्चों, कामकाजी लोगों को सुबह के वक्त स्कूल-दफ्तर पहुंचने में परेशानी हुई। इसके बाद, लोग पैदल अपने गंतव्य की और चलते नजर आए। मौके पर लोक निर्माण विभाग सड़क की बहाली में जुटा हुआ है। कुछ देर में सड़क को बहाल कर दिया जाएगा। शिमला के BCS में भी लैंडस्लाइड और पेड़ गिरने से 4 गाड़ियां चपेट में आ गई। उधर पांजली में नाले में मलबा आने से पार्किंग में खड़ी 10 से अधिक गाड़ियों को नुकसान हुआ है। शिमला शहर में जगह जगह लैंडस्लाइड से काफी नुकसान की सूचना है। मौसम विभाग ने आज भी शिमला समेत प्रदेश के ज्यादा भागों में बारिश का यलो अलर्ट दे रखा है। शिमला में बारिश से हुए नुकसान की PHOTOS..
शिमला में बारिश से तबाही, 20 गाड़ियां दबी:सर्कुलर रोड पर लैंडस्लाइड, लंबा ट्रैफिक जाम, स्कूल-दफ्तर पैदल जा रहे बच्चे-कर्मचारी
8