हरियाणा के पलवल जिले के उटावड़ गांव में नूंह–होडल रोड़ पर स्कूल से पढ़ाई कर तीन छात्रों को एक पुलिस के जवान द्वारा नशे की हालत में टक्कर मारने के बाद का एक वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाइक सवार दो राहगीर दोनों घायल बच्चों को अस्पताल लेकर जाते हुए दिखाई दे रहे है। बाइक पर दोनों बच्चे ऊपर नीचे लटकते हुए दिखाई दे रहे है। हालांकि इन दोनों बच्चों की रास्ते में ही मौत है, वहीं तीसरा बच्चा अभी भी रोहतक पीजीआई में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उटावड़ थाना पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार ड्राइवर हवलदार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर बीते देर रात परिजनों को सौंप दिया है। जहां गांव के कब्रिस्तान में दोनों को सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है। स्कूल से छुट्टी के बाद आ रहे तीनों छात्रों को कार ड्राइवर ने मारी टक्कर जानकारी के मुताबिक शाहबुद्दीन निवासी उटावड़ का पूरा परिवार नूरिया मोहल्ले में रहता है। वह पेशे से ट्रक मैकेनिक हैं और गांव में ही दुकान खोल रखी है। उनके 3 बच्चे अयान (5), अहसान (7) और अरजान (9) उटावड़ के सरकारी स्कूल में पढ़ते थे। उन्होंने बताया कि अयान और अहसान पांचवीं कक्षा में पढ़ते थे। सोमवार को छुट्टी के बाद जब तीनों बच्चे स्कूल से घर जाने के लिए सड़क पर आए तो एक तेज रफ्तार कार ने तीनों को टक्कर मार दी। इसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर मारकर भागने लगा पुलिस वाला बच्चों के पिता का कहना है कि उनके बच्चों को नरेंद्र कुमार ने टक्कर मारी। वह हरियाणा पुलिस में बतौर हेड कांस्टेबल तैनात है। जो नूंह डीएसपी कार्यालय में रीडर है। वह नशे में था और नई गाड़ी में सवार था। टक्कर मारने के बाद वह रुका नहीं, बल्कि मौके से गाड़ी लेकर भागने लगा। इसके बाद लोगों ने उसकी गाड़ी का पीछा किया और करीब 500 मीटर आगे जाकर उसे रोक लिया। शाहबुद्दीन ने कहा कि आरोपी पुलिसकर्मी लोगों से झगड़ा कर रहा था। वह मानने के लिए तैयार ही नहीं था कि उसने तीन बच्चों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घायल बच्चों को राहगीर बाईकों पर लेकर पहुंचे अस्पताल जानकारी के मुताबिक तीनों घायल बच्चों को जब राहगीरों ने सड़क पर देखा तो उन्होंने तुरंत बाइक पर बच्चों को लादकर अस्पताल पहुंचाया। एक बाइक पर लिटाकर अयान और अहसान को अस्पताल ले जाया गया,वहीं एक अन्य बाइक पर अरजान लेकर लोग अस्पताल पहुंचे। घायलों को बाइक पर लेकर जाने का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घायल अयान और अहसान ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया,वहीं अरजान का इलाज रोहतक पीजीआई के चल रहा है।
पलवल में बच्चों को टक्कर मारने के बाद का VIDEO:घायल दो छात्रों को बाइक से लेकर अस्पताल पहुंचे राहगीर,2 की हुई मौत
7