हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने मंगलवार को रेवाड़ी जिला सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने डेंगू और मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए विशेष निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह अलर्ट रहने के साथ दवाइयों की पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा। डेंगू नियंत्रण के लिए फॉगिंग के आदेश भी दिए। मंत्री ने रेवाड़ी को अपनी जन्मभूमि बताते हुए यहां के विकास कार्यों पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। कांग्रेस पर टिप्पणी करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पिछले 10 साल में सत्ता से बाहर रहने के बाद भी पार्टी ने अपनी कमियां नहीं सुधारीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हार के बाद दूसरों पर दोष मढ़ती है।बैठक में रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डॉक्टर कृष्ण कुमार, भाजपा जिला अध्यक्षा वंदना पोपली, नगर पालिका चेयरपर्सन पूनम यादव और जिला उपायुक्त अभिषेक मीणा सहित अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
रेवाड़ी में स्वास्थ्य मंत्री राव की समीक्षा बैठक:बोलीं-मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए अलर्ट रहे विभाग, फॉगिंग के आदेश
8