कैथल में जिला नगर योजनाकार विभाग ने जिला प्रशासन के सहयोग से पूंडरी राजस्व संपदा में बन रही अवैध कालोनी में तोड़फोड़ की कार्यवाही की। यह अवैध कालोनी करीब तीन एकड़ में बनाई जा रही थी। इस कार्रवाई के दौरान हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड के एसडीओ अभिषेक कुमार बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात रहे। जिला नगर योजनाकार प्रवीण कुमार ने बताया कि पूंडरी राजस्व संपदा में तहसील ऑफिस के नजदीक करीब तीन एकड़ में बन रही एक अवैध कालोनी का मामला संज्ञान में आया। इसके बाद कार्यालय द्वारा भूस्वामियों को नोटिस जारी करके अवैध कालोनियों को रोकने के आदेश दिए गए थे। नोटिस के बाद भी नहीं रोका कार्य भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी के निर्माण कार्य को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया। इसके बाद डीटीपी का अमला पुलिस बल संबंधित कालोनी में पहुंचा और वहां पर बनी सड़क, बाउंडरी वॉल तथा सीवरेज नेटवर्क को शुरुआती चरण में जेसीबी की मदद से तोड़ा गया। एफआईआर के लिए दी शिकायत इसके साथ ही पुलिस को संबंधित भू-मालिकों एवं डीलरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई है। जिला नगर योजनाकार द्वारा आम लोगों से अपील की है कि वे किसी कालोनी में प्लाट लेने से पहले उसकी वैधता जरूर चैक कर लें। उन्होंने बताया कि शहर में अवैध निर्माणों व अवैध कालोनियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध निर्माण करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में डीटीपी ने अवैध कॉलोनी में की तोड़फोड़:तीन एकड़ में बनाई जा रही थी, नहीं ली गई विभाग से अनुमति
3