नगर योजनाकार विभाग ने भिवानी में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने भिवानी-जोनपाल में मिनी बाईपास के पास और कॉट-पूर्णपुरा रोड पर 5.5 एकड़ क्षेत्र में बन रही दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया। इस दौरान 14 डीपीसी, एक पक्का निर्माण और कच्चे रोड नेटवर्क को तोड़ा गया। 10 डीपीसी और 8 बिजली के खंभे हटाए भिवानी-कोंट रोड पर 9 एकड़ में फैली एक अन्य अवैध कॉलोनी में 10 डीपीसी और 8 बिजली के खंभे हटाए गए। विभाग ने नागरिकों को चेताया है कि वे अवैध कॉलोनियों में प्लॉट या मकान न खरीदें। इन कॉलोनियों में न तो बुनियादी सुविधाएं होती हैं और न ही कोई कानूनी मान्यता। डीटीपी की लोगों से अपील विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे केवल वैध और स्वीकृत कॉलोनियों में ही संपत्ति खरीदें। प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर अपनी मेहनत की कमाई को जोखिम में न डालें। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण और कॉलोनियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा। अवैध कॉलोनियों में निवेश करने से नागरिकों को भविष्य में आर्थिक नुकसान हो सकता है।
भिवानी में 14.5 एकड़ में बन रही अवैध कालोनी ध्वस्त:जेसीबी से 32 निर्माण हटाए, कच्चे रोड नेटवर्क को तोड़ा
6