भास्कर न्यूज |लुधियाना थाना मोती नगर के अधीन इंडस्ट्रियल एरिया-ए में उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब प्रशासन कोर्ट के आदेश अनुसार आरके रोड स्थित प्लॉट नंबर 241 का कब्जा दिलवा रहा था। शिकायतकर्ता निक्कू भारती ने बताया कि कब्जे की कार्रवाई के दौरान भारी भीड़ मौजूद थी। इसी दौरान 16–17 अज्ञात महिलाएं और करीब 25–30 पुरुष भीड़ में शामिल होकर हंगामा करने लगे। शिकायत में दर्ज है कि आरोपियों के पास घातक हथियार थे और उन्होंने मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया। धक्का-मुक्की और मारपीट में कुछ लोग मामूली रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद मोहल्ले के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। सूत्रों के मुताबिक, कब्जे की कार्रवाई के दौरान उपद्रवी माहौल बिगाड़ने की नीयत से आए थे, जिससे प्रशासनिक अमले और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी फैल गई। फिलहाल थाना मोती नगर के जांच अधिकारी साहिब कुमार ने शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जाएगा।
कब्जे के दौरान हंगामा महिलाओं व पुरुषों ने किया हमला
2