लुधियाना| जालंधर बाईपास स्थित सब्जी मंडी में सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ। मार्केट कमेटी के चेयरमैन गुरजीत सिंह गिल ने नवनियुक्त सेक्रेटरी हरविंदर सिंह गिल को कार्यभार संभालने पर शुभकामनाएं दीं। चेयरमैन ने जानकारी दी कि पूर्व सेक्रेटरी रुमेल सिंह का तबादला मलौद कर दिया गया है और उनकी जगह अब हरविंदर सिंह गिल को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि मंडी में लंबे समय से सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर दुकानदारों व ग्राहकों द्वारा शिकायतें मिल रही थीं। अब नए सेक्रेटरी को विशेष जिम्मेदारी दी गई है कि वह इन समस्याओं का समाधान करें और मंडी व्यवस्था में सुधार लाएं। इस मौके पर जब सेक्रेटरी हरविंदर सिंह गिल से बात की गई तो उन्होंने कहा, आज मेरा पहला दिन है, और मैंने तय किया है कि रोजाना खुद मंडी का दौरा कर सफाई और व्यवस्था की जांच करूंगा। इस अवसर पर मनप्रीत सिंह सहित मार्केट कमेटी के कई सदस्य मौजूद रहे।
जालंधर बाईपास स्थित सब्जी मंडी में नए सेक्रेटरी हरविंदर ने संभाला कार्यभार
4