भास्कर न्यूज़| लुधियाना शहर में 23 अगस्त को इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने एक आरोपी को लुधियाना से दबोचा, जबकि उसके दो साथी महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ से गिरफ्तार किए गए। हत्यारों के छह साथी अब भी फरार हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि 10 अगस्त को बाइक पार्किंग को लेकर कार्तिक का आरोपी सैम से झगड़ा हुआ था। बाद में यह विवाद सोशल मीडिया पर भी चलता रहा और आखिरकार हत्या की वजह बन गया। 23 अगस्त को कार्तिक पर आरोपियों ने गोलियां दागीं, जिससे उसकी मौत हो गई। परिवार द्वारा दर्ज पर्चे में जिन तीन युवकों के नाम थे, उनकी भूमिका हत्या में सामने नहीं आई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ सैम, साहिल और गुरविंदर सिंह उर्फ गौतम के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि सीआईए-1 और स्पेशल सेल ने सीसीटीवी फुटेज व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा किया। टीम ने हरियाणा, दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और गोवा में सर्च अभियान चलाया। सूत्रों के मुताबिक, गोली मारने के बाद आरोपी बाइक छोड़कर बस से अंबाला पहुंचे, वहां से ट्रेन से दिल्ली और फिर गोवा निकल गए। पैसों की कमी के चलते वे बाद में नांदेड़ पहुंचे, जहां से पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। जांच में सामने आया कि हत्या में इस्तेमाल पिस्टल उत्तर प्रदेश से गुरप्रीत विक्की निहंग ने अरेंज की थी, जो वारदात के समय मौके पर मौजूद था।
कार्तिक बग्गन मर्डर केस: तीन आरोपी गिरफ्तार, छह फरार
2