कैथल में अज्ञात आरोपी ने एक दंपत्ति के मोबाइल नंबर पर नेट बैंकिंग चालू करने का झांसा देकर 9 लाख 33 हजार 500 रुपए ठग लिए। आरोपी ने स्वयं को बैंक कर्मचारी बताया और दोनों के मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा। बाद में दोनों के खाते से रुपए निकाल लिए। पुलिस ने इस संबंध में साइबर थाना में केस दर्ज कर लिया है। गूगल पर सर्च किया माॅडल टाउन अम्बाला रोड कैथल निवासी रवि प्रकाश बिंदलिश ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक कैथल में खाता है। वह बैंक खाते में इन्टरनेट बैंकिंग चालू करने के लिए गूगल पर सर्च कर रहा था। उसके कुछ देर बाद उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप के माध्यम से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि वह PNB बैंक का कर्मचारी बोल रहा है। उसने उसे अपनी बातों में उलझाकर नेट बैकिंग एक्टिव करने के लिए ओटीपी मांगा। आरोपी को बता दिया ओटीपी उसने आरोपी के कहे अनुसार उसको ओटीपी बता दिया। बाद में उसके बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजक्शन कर 6 लाख 23 हजार 500 रुपए निकाल लिए। उसके बाद उसकी पत्नी उषा रानी के खाते में भी नेट बैकिंग एक्टिव करने के नाम पर OTP पूछकर 3 लाख 10 हजार रुपए निकाल लिए। जब उसके पास पैसे कटने के मैसेज आए तो उसे धोखाधड़ी के बारे में पता चला। साइबर थाना एसएचओ सुभ्रांशु ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने दंपत्ति के बयान दर्ज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में नेट बैंकिंग चालू करने के नाम पर ठगी:दंपत्ति के खातों से निकाले 9 लाख 33 हजार 500 रुपए, FIR
5