गुरुग्राम में आज यानी बुधवार को अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर चलाया गया है। नगर निगम ने यह कार्रवाई की है। जोन-2 प्रवर्तन टीम ने ज्योति पार्क क्षेत्र में एक अवैध बिल्डिंग को ध्वस्त कर सील किया। इसके अतिरिक्त, शिवपुरी, ज्योति पार्क और बलदेव नगर की लगभग 10 गलियों से अवैध रैम्प हटाए गए। इस अभियान के तहत, ज्योति पार्क में एक अवैध इमारत को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया और उसे सील भी किया गया। यह कार्रवाई शहर में अवैध निर्माणों पर अंकुश लगाने के निगम के प्रयासों का हिस्सा है।सहायक अभियंता यतेन्द्र तंवर और कनिष्ठ अभियंता प्रदीप वर्मा की देखरेख में पुलिस बल की सहायता से यह कार्रवाई संपन्न हुई। निगम प्रशासन ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण और कब्जों के खिलाफ यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने स्पष्ट किया कि बिना अनुमति बनाए गए निर्माण और सड़कों पर बने रैम्प जैसी बाधाएं न केवल अवैध हैं, बल्कि नागरिकों के आवाजाही में भी बाधा डालती हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी उल्लंघन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
गुरुग्राम में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर:बिल्डिंग गिराई, मकान सील, रैम्प हटाए; निगम की कार्रवाई
3