हिसार में शराब ठेके पर फायरिंग करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। घटना बास थाना क्षेत्र के गांव सिंघवा खास-मदनहेड़ी में 15 सितंबर की शाम की है। ठेके के हिस्सेदार कपिल निवासी मुंढाल खुर्द ने आरोप लगाया है कि तीन युवकों ने बाइक पर आकर ठेके की दीवार पर पर्चा चिपकाया और जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। कपिल ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वह वरुणी वाइन कंपनी के ठेका नंबर-75 का हिस्सेदार है, जिसमें मदनहेड़ी का ठेका भी शामिल है। घटना के समय वह कैश लेने और हिसाब-किताब करने के लिए ठेके पर मौजूद था। तभी तीन युवक बाइक पर पहुंचे। उनमें से एक युवक ने, जिसने काली टी-शर्ट पहनी थी, दीवार पर एक पर्चा चिपकाया और पिस्तौल निकालकर सीधे कपिल पर फायर कर दिया। धमकी मिलने के बाद चली गोली
गोली दीवार में लगी। आरोपी भागते समय दो और फायर करते हुए गांव मदनहेड़ी की तरफ फरार हो गए। दीवार पर चिपकाए गए पर्चे पर अंग्रेजी में ‘जय श्री राम छोटा सामणिया’ लिखा था। कपिल ने आरोप लगाया है कि यह घटना रोहतक जिले के गांव सामण निवासी सुमित उर्फ छोटा सामणिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर की है। कपिल के अनुसार, सुमित ने पहले भी कई बार धमकियां दी थीं। घटना की सूचना मिलने पर एसआई योगेन्द्र सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और दीवार से दो खाली कारतूस, दो मेटैलिक टुकड़े व गन पाउडर डिटेक्शन के लिए स्वैब कब्जे में लेकर सील कर दिए। दीवार पर चिपकाए गए पर्चे को भी सबूत के तौर पर जब्त किया गया है। एसआई योगेन्द्र सिंह ने बताया कि कपिल के बयान के आधार पर सुमित उर्फ छोटा सामणिया और दो अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1), 3(5) और आर्म्स एक्ट की धारा 25(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
हिसार में ठेके पर फायरिंग करने वालों पर FIR:बाइक पर आए तीन बदमाश, गोली मार भागे; पहले मिली थी धमकी
2