हरियाणा के कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में रविवार रात को महज 3 घंटे के भीतर 3 जगह ताबड़तोड़ फायरिंग कर बदमाशों ने दहशत फैलाई। कुरुक्षेत्र के लाडवा में बस स्टैंड के सामने शराब ठेके और पालिका बाजार में एक घर के बाहर गोलियां गोलियां चलाईं। इस वारदात की जिम्मेदारी काला राणा गैंगस्टर ग्रुप के नोनी राणा ने ली। अब पुलिस घटना की जांच के साथ इंस्टाग्राम पर वायरल पोस्ट को लेकर भी छानबीन कर रही है। अभी घटना के पीछे की वजह साफ नहीं है, क्योंकि शराब ठेकेदार ने किसी धमकी या रंगदारी मांगने की शिकायत पुलिस को नहीं मिली है। घटना के बाद से जिला पुलिस अलर्ट है। और ये ट्रेलर था.. नोनी ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि राम राम सारे भाइयों को मैं नोनी राणा जो यमुनानगर बरनाला शोरूम और लाडवा ठेका पर रात को गोली चली है हमने चलवाई है और ये ट्रेलर था.. इसके बाद अपने गैंग के नाम लिखे और सबसे नीचे RIP रोमिल वोहर और भीम यमुनानगर लिखा। यमुनानगर से लाडवा तक फायरिंग सिल्वर रंग की बाइक पर आए 3 बदमाशों ने 14 सितंबर की रात करीब 9 बजे यमुनानगर में ज्वेलर्स शोरूम के बाहर फायरिंग की शुरुआत हुई। इसके बाद रात करीब 12 बजे उन्हीं बदमाशों ने लाडवा में बस स्टैंड के पास शराब ठेके पर 4 राउंड गोलियां दागीं। कुछ ही मिनट बाद पालिका बाजार में एक घर के बाहर फिर 1 राउंड फायर किया। फायरिंग की वजह साफ नहीं फायरिंग की वजह अभी साफ नहीं है। शराब ठेकेदार ने रंगदारी या धमकी की कोई शिकायत नहीं की। फिर भी पुलिस रंगदारी के एंगल से जांच कर रही है। पुलिस हर पहलू को खंगाल रही है। लाडवा में आने वाले हर रास्ते पर पुलिस CCTV फुटेज में बदमाशों का सुराग लगाने में जुटी है। बदमाशों का सुराग लगा रही पुलिस- रणधीर सिंह लाडवा के DSP रणधीर सिंह ने बताया कि पुलिस की 4 टीमें काम कर रही हैं। वायरल पोस्ट की जांच भी चल रही है। साथ लगते जिला पुलिस से भी मदद ली जा रही है। जिलेभर में शहर के प्रमुख मार्गों और बॉर्डर पर नाकाबंदी कर व्हीकल की तलाशी चल रही है।
कुरुक्षेत्र में ठेके पर फायरिंग में गैंगस्टर की एंट्री:काला राणा ग्रुप ने इंस्टाग्राम पर डाली पोस्ट; 3 घंटे में दो जिले में फायर
4