पानीपत में आज यानी बुधवार को एक ट्रैक्टर ड्राइवर को रेलवे फाटक के पास चार बदमाशों ने पीट दिया। यह हमला पुरानी जमीनी रंजिश के चलते गांव के ही एक युवक दीपक ने करवाया। घटना इसराना उपमंडल में जौन्धन कलां गांव की है। पीड़ित ने जीआरपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जो मामले की जांच कर रही है। जौन्धन कलां निवासी संदीप ने बताया कि वह इसराना मार्केट से अपने गांव लौट रहा था। जब वह रेलवे फाटक पर पहुंचा, तो चार बदमाशों ने उसका रास्ता रोक लिया और उस पर हमला कर दिया। तीन युवकों ने संदीप के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों की भीड़ बढ़ती देख हमलावर मौके से फरार हो गए। पीड़ित संदीप ने पहले इसराना थाने में घटना की जानकारी दी, जहां उसे बताया गया कि यह मामला रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है। इसके बाद संदीप ने पानीपत जीआरपी पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जीआरपी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की पहचान के लिए रेलवे फाटक पर लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। संदीप ने पुलिस को बताया कि हमला करने वाले युवक बाहर के थे, लेकिन हमला गांव के ही दीपक ने पुरानी जमीनी रंजिश के कारण करवाया था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पानीपत में 4 बदमाशों ने ट्रैक्टर ड्राइवर को पीटा:रास्ता रोककर घेरा, लोगों को आता देख भागे; जमीनी रंजिश का मामला
3