उत्तर प्रदेश के रायबरेली में स्थित राष्ट्रीय औषधीय शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NIPER) ने नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. अच्छे संस्थान में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है. भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर 2025 तक या उससे पहले किसी भी समय ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट niperraebareli.edu.in पर जाना होगा.
इस भर्ती के तहत कुल चार पदों पर नियुक्ति की जाएगी. इन पदों में असिस्टेंट रजिस्ट्रार, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट ग्रेड-II शामिल हैं. ये सभी पद एडमिनिस्ट्रेशन (नॉन फैकल्टी) श्रेणी में आते हैं. भर्ती का चयन योग्य उम्मीदवारों की योग्यता, अनुभव और अन्य मापदंडों के आधार पर किया जाएगा.
योग्यता और अनुभव
असिस्टेंट रजिस्ट्रार के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री होनी चाहिए. इसके साथ ही संबंधित क्षेत्र में कम से कम आठ साल का अनुभव जरूरी है.
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद के लिए उम्मीदवार को किसी भी विषय में बैचलर डिग्री और असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के रूप में पांच साल का अनुभव होना जरूरी है. वहीं, असिस्टेंट ग्रेड-II पद के लिए भी बैचलर डिग्री और आवश्यक अनुभव अनिवार्य है. केवल योग्य और अनुभव युक्त उम्मीदवार ही इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
असिस्टेंट रजिस्ट्रार पद के लिए अधिकतम उम्र 40 वर्ष तय की गई है. एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर और असिस्टेंट ग्रेड-II पद के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट का लाभ मिलेगा.
सैलरी कितनी?
NIPER रायबरेली में चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 5, 8 और 10 के अनुसार पदानुसार वेतन मिलेगा. यह वेतन सरकारी नियमों और नॉन-टीचिंग पदों की श्रेणी के हिसाब से तय किया गया है.
आवेदन की प्रक्रिया
इस भर्ती में आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा. उम्मीदवारों को सबसे पहले संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट www.niperraebareli.edu.in पर जाना होगा. वहां Recruitment Portal पर लॉगिन कर ईमेल, पासवर्ड और मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करें. आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, जन्मतिथि, पता, पद, शैक्षिक योग्यता और अनुभव जैसी सारी जानकारी भरें. साथ ही पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट अपने पास सुरक्षित रखें.
यह भी पढ़ें – लाखों में चाहिए सैलरी तो आज ही करें इस वैकेंसी के लिए अप्लाई, ये कैंडिडेट्स कर सकते हैं आवेदन
NIPER रायबरेली में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और ऑफिसर बनने का मौका
4