पाकिस्तान टीम एशिया कप में यूएई के साथ मैच नहीं खेलेगी. एक पाकिस्तानी मीडिया चैनल के मुताबिक PCB ने अपनी टीम को स्टेडियम जाने से मना कर दिया है. अगर पाकिस्तान एशिया कप को बॉयकॉट (Pakistan Boycott Asia Cup) करता है तो सुपर-4 स्टेज पर भी असर पड़ना तय है. अब सवाल है कि पाक टीम, एशिया कप से बाहर होती है तो किस टीम को सबसे ज्यादा फायदा होगा.
इस टीम को मिलेगा फायदा
सबसे पहले एशिया कप की पॉइंट्स टेबल पर नजर डालते हैं. ग्रुप A की बात करें तो उसमें भारत, पाकिस्तान, UAE और ओमान को रखा गया था. भारतीय टीम पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, वहीं ओमान टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. पाकिस्तान अभी ग्रुप A में दूसरे स्थान पर है, वहीं UAE तीसरे स्थान पर है और दोनों के दो-दो अंक हैं.
अगर पाकिस्तान एशिया कप को बॉयकॉट करता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएगा. ऐसे में यूएई की टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. अगर ऐसा हुआ तो ये पहली बार होगा जब यूएई की टीम ग्रुप स्टेज से आगे जाएगी. यह मैच दोनों टीमों के लिए सुपर-4 की दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण है. इस मैच में जीतने वाली टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.
क्या भारत पर पड़ेगा असर?
सुपर-4 स्टेज के लिए क्वालीफाई करने की बात है तो भारतीय टीम पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि वो पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. मगर सुपर-4 में भारतीय टीम की फाइनल की राह आसान हो सकती है. ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान टीम भारत को ज्यादा चुनौती नहीं दे पाई थी. मगर पाकिस्तान सुपर-4 में नहीं जाती है तो यूएई क्वालीफाई कर जाएगी, जिसे ग्रुप मैच में भारत ने महज 27 गेंदों में हरा दिया था.
Pakistan Boycott Asia Cup: पाकिस्तान ने किया एशिया कप को बॉयकॉट? तो इस टीम को होगा सबसे ज्यादा फायदा, जानें कैसे
2