करनाल में नेशनल हाईवे-44 पर देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां बाइक सवार युवक सर्विस रोड पर मुड़ते वक्त पुलिया के पास बने खुले नाले में जा गिरा। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिया के सामने कोई बेरिकेडिंग या चेतावनी बोर्ड नहीं था, जिससे हादसे को रोका जा सके। मृतक करनाल के एक होटल में काम करता था और ड्यूटी पर जा रहा था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी है। मृतक की पहचान पीताम्बर के रूप में हुई, होटल में करता था काम
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की जेब से मिले डॉक्यूमेंट के आधार पर उसकी पहचान उत्तराखंड निवासी पीताम्बर के रूप में हुई, जो इन दिनों उचाना में किराए के मकान में रह रहा था और करनाल के विवान होटल में काम करता था। बुधवार रात वह होटल के लिए निकला था कि यह हादसा हो गया। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी हाउस करनाल में रखवाया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों और पुलिस का कहना है कि हाईवे पर बनी पुलिया के दोनों सिरों पर तो कॉन्क्रीट की रेलिंग है, लेकिन बीच में सर्विस रोड के पास पुलिया पूरी तरह खुली हुई है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। मृतक ने जैसे ही बाइक मोड़ी, वह सीधे उसी खुले हिस्से में गिर गया। यह लापरवाही हाईवे अथॉरिटी की है, जिन्होंने वहां न तो सीमेंट बैरिकेड लगाए हैं और न कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है।
करनाल में खुले नाले में गिरकर युवक की मौत:रात में बाइक से ड्यूटी जाते समय हुआ हादसा, नाले पर नहीं थी बैरिकेडिंग
7