अडाणी 2027 तक ला सकते हैं एयरपोर्ट बिजनेस का IPO:देश की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर कंपनी है AAHL, इसके पास 8 एयरपोर्ट

by Carbonmedia
()

अडाणी ग्रुप अपने एयरपोर्ट बिजनेस को 2027 तक शेयर बाजार में लाने की तैयारी कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अडाणी एयरपोर्ट्स का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 2027 तक आ सकता है। गौतम अडाणी की कंपनी अडाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर है। ये कंपनी देशभर में 8 बड़े एयरपोर्ट्स को मैनेज करती है। इनमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, जयपुर, मंगलुरू, गुवाहाटी और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट शामिल हैं। जल्द ही नवी मुंबई का नया इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी शुरू होने वाला है। अभी अडाणी ग्रुप की 10 कंपनियां मार्केट में लिस्टेड
फिलहाल अडाणी ग्रुप की कुल 10 कंपनियां शेयर मार्केट में लिस्टेड हैं। इनका मार्केट कैपिटलाइजेशन 16.94 लाख करोड़ रुपए है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज अडाणी एंटरप्राइजेज, ग्रुप की सबसे बड़ी कंपनी है। इसका मार्केट कैप 3.61 लाख करोड़ रुपए है। अगले 6 सालों में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप
इसके अलावा अडाणी ग्रुप ने अगले 6 सालों में अपने बिजनेस को और बड़ा करने के लिए 100 बिलियन डॉलर (लगभग 8.3 लाख करोड़ रुपए) का इनवेस्टमेंट करेगा। ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) जुगेशिंदर (रॉबी) सिंह ने बताया कि ये अधिग्रहण के लिए नहीं है, बल्कि जमीन पर नए प्रोजेक्ट्स लगाने का खर्च है। अडाणी ग्रुप हर साल अब 1.5 से 1.6 लाख करोड़ रुपउ खर्च करेगा, जो पिछले साल के 1.1 से 1.2 लाख करोड़ रुपए से काफी ज्यादा है। सिंह के अनुसार इस निवेश का सबसे बड़ा हिस्सा एनर्जी सेक्टर में जाएगा। जो कुल निवेश का करीब 83% से 85% तक होगा। इसमें मुख्य फोकस रिन्युएबल एनर्जी और स्टोरेज पर रहेगा। जिससे अडाणी ग्रीन की रिन्युएबल कैपेसिटी 7 गुना बढ़ जाएगी और पारंपरिक बिजली उत्पादन क्षमता भी दोगुनी हो जाएगी। बाकी 10% निवेश कंस्ट्रक्शन मटेरियल में और 6-7% माइनिंग और मेटल सेक्टर में किया जाएगा। गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति
अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के अनुसार उनकी नेटवर्थ 5.85 लाख करोड़ रुपए है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में वे 22वें नंबर पर हैं। रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर और दुनिया के 16वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। उनकी नेटवर्थ 9.39 लाख करोड़ रुपए है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment