आपकी ज्वैलरी अनटच्ड, राजा की गायब, क्यों राज से कर रही थीं चैट? मेघालय पुलिस के सोनम से सवाल

by Carbonmedia
()

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड की मास्टरमाइंड सोनम और राज कुशवाहा समेत सभी आरोपी सलाखों के पीछे हैं. मेघालय पुलिस इन्हें शिलॉन्ग कोर्ट में पेश कर चुकी है. मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी, जिसने सोनम से कुल 13 सवाल पूछे हैं. ये सभी सवाल सीधे तौर पर मर्डर से लिंक हैं. सोनम ने पहले तो पुलिस के किसी सवाल का जवाब नहीं दिया था, लेकिन इसके बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया था.
एसआईटी ने सोनम से सिलसिलेवार ढंग से सवाल पूछे हैं. उससे पूछा गया कि हनीमून के लिए मेघालय को कब चुना गया. यहां का प्लान कब और किसे बनाया. सोनम से ये भी पूछा गया कि क्या उसने राजा पर मेघालय चलने का दबाव बनाया था या नहीं. सोनम के कथित प्रेमी राज कुशवाहा से जुड़े भी सवाल पूछे गए हैं.
मेघालय पुलिस ने सोनम से पूछे ये 13 सवाल –

आपने और राजा ने मेघालय का हनीमून कब प्लान किया था?
वापसी की टिकट क्यों नहीं बुक की गई थी? क्या यह पहले से योजना का हिस्सा था?
क्या आप शादी से पहले राज कुशवाहा को जानती थीं? आपके बीच लगातार संपर्क के सबूत हैं. 
एन्क्रिप्टेड ऐप चैट से पता चलता है कि आप हनीमून के दौरान भी राज के संपर्क में थीं. आप दोनों किस बारे में बात कर रहे थे?
आपकी लाइव लोकेशन आरोपी व्यक्तियों के साथ क्यों शेयर की जा रही थी?
23 मई को मावलाखियात में आपको राजा और तीनों आरोपियों के साथ देखा गया था. आप उनके बारे में क्या बता सकती हैं?
स्थानीय गाइड अल्बर्ट पडे का कहना है कि आपने 22 मई को उसकी सेवा लेने से इनकार कर दिया और अगले दिन भी उसे टालती रहीं. ऐसा क्यों किया
अल्बर्ट ने जिन तीन लोगों की पहचान की है, वे वही हैं जिन्हें बाद में राजा की मौत से जोड़ा गया है. क्या उन्हें आपने या राज ने हायर किया था?
पुलिस को राजा की स्मार्टवॉच और फोन से उनकी लोकेशन उन्हीं लोगों के साथ ओवरलैप होती मिली. जबकि आपकी ज्वेलरी नहीं छुई गई, लेकिन राजा का 10 लाख रुपए का सोना गायब है. आप इसे कैसे समझाती हैं?
राजा की मां का कहना है कि वह मेघालय नहीं जाना चाहता था और आपके दबाव में गया था. क्या आपने उस पर जबरदस्ती की थी?
शादी के वीडियो में आप रस्मों के दौरान असहज और उदास दिख रही हैं. पहले भी आपने इस रिश्ते में रुचि नहीं दिखाई थी. फिर शादी क्यों की?
जांच में आपके और राज कुशवाहा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने के लिए पर्याप्त सबूत मिले हैं. आपका जवाब क्या है?
क्या आपने राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची थी?

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment