कैथल के गांव नरड़ के पास अज्ञात कार ड्राइवर ने मोटरसाइकिल पर जा रहे एक युवक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव करोड़ा के रहने वाले 26 वर्षीय मनोज के रूप में हुई है। इस संबंध में युवक के परिजनों ने तितरम थाना में शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। भाई ने दी शिकायत मनोज के भाई अशोक ने तितरम थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका भाई मोटरसाइकिल मैकेनिक का काम करता है। रोजाना की तरह वह सुबह अपने काम से कैथल में अपनी दुकान पर आया हुआ था। जब शाम को काम निपटाने के बाद वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव वापस जा रहा था और गांव नरड़ सेगा के पास पहुंचा तो अज्ञात कार ड्राइवर ने तेजगति व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके भाई को टक्कर मार दी। डॉक्टरों ने बताया मृत इस हादसे में उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें फोन कर हादसे के बारे में बताया। वे उसे इलाज के लिए नागरिक अस्पताल कैथल में लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत करार दे दिया। परिजनाें ने बताया कि मनोज की करीब 5 महीने पहले शादी हुई थी। अभी उसका कोई बच्चा नहीं है। तितरम थाना एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस के पास शिकायत आई है। पुलिस ने परिजनाें के बयान दर्ज कर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
कैथल में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत:शहर से जा रहा था घर, पांच माह पहले हुई शादी
7