फतेहाबाद शहर में लालबत्ती चौक पर रेड सिग्नल तोड़ना युवक को भारी पड़ गया। पुलिसकर्मी ने दौड़कर युवक का बाइक रुकवाया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने युवक के बाइक को इंपाउंड कर दिया। जानकारी के अनुसार, युवक अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर पुराने बस स्टैंड की ओर से लालबत्ती चौक होते हुए भट्टू रोड की तरफ जा रहा था। लालबत्ती चौक पर पुलिसकर्मी खड़ा होने के बावजूद बाइक सवार रेड सिग्नल तोड़कर निकलने लगा। यह देखकर पुलिसकर्मी उसके पीछे दौड़ा और उसे रुकवाया। एसआई बुलाकर करवाया इंपाउंड पुलिसकर्मियों ने युवक द्वारा रेड सिग्नल तोड़ने की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस के एसआई मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक से पूछताछ की। युवक ने हेलमेट भी नहीं लगाया हुआ था। युवक के कागजात भी पूरे नहीं थे। इसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इंपाउंड कर दिया।
फतेहाबाद में रेड सिग्नल तोड़ना युवक को पड़ा महंगा:दौड़कर पुलिसकर्मी ने पकड़ा, कागजात नहीं थे पूरे, बाइक को करवाया इंपाउंड
7