गुरुग्राम जिला साइबर क्राइम पुलिस ने निवेश ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चेन्नई के जे. शिवराम और केरल के अनिल कुमार जोसेफ को गिरफ्तार किया है। एक पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। एप के जरिए पैसे कमाने का झांसा जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को ऐप के जरिए निवेश कर पैसे कमाने का झांसा दिया गया था। पीड़ित से ठगे गए 1 लाख रुपए आरोपी शिवराम के खाते में ट्रांसफर किए गए। जांच में पता चला कि शिवराम ने एक फर्म के नाम पर 5-6 चालू खाते खुलवाए थे। उसने ये सभी खाते अनिल जोसेफ को 25 लाख रुपए में बेच दिए। अनिल ने इन्हें किसी अन्य साइबर ठग को 27 लाख रुपए में आगे बेच दिया। पुलिस को जानकारी मिली है कि यह गिरोह गुरुग्राम में एक और साइबर ठगी की वारदात कर चुका है। पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके बैंकिंग नेटवर्क की जांच कर रही है। बैंक अकाउंट्स का अवैध कारोबार गिरफ्तार आरोपी जे. शिवराम ने फर्जी कंपनियों के नाम पर कई करंट अकाउंट खोलकर उन्हें मोटी रकम में साइबर अपराधियों को बेच दिया। यही खाते ठगी की रकम हड़पने में इस्तेमाल किए जा रहे थे। 25 लाख में खरीदे, 27 लाख में बेचे खाते अनिल जोसेफ ने शिवराम से बैंक खाते खरीदकर आगे बेच दिए, साइबर ठगों का एक बडा नेटवर्क बैंकिंग सिस्टम का दुरुपयोग कर रहा है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है।
गुरुग्राम में निवेश का झांसा देकर एक लाख की ठगी:बैंक खातों की खरीद-फरोख्त, चेन्नई और केरल के 2 जालसाज काबू
10