करनाल में ऑब्जर्वर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा:गद्दारों को बाहर निकालो के लगे नारे, बोले-लोकसभा चुनाव में की भाजपा की मदद

by Carbonmedia
()

करनाल जिला में घरौंडा के नई अनाज मंडी स्थित कम्युनिटी हाल में कांग्रेस संगठन सृजन की बैठक में ऑब्जर्वर के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए हंगामा कर दिया। कार्यकर्ताओं ने गद्दारों को बाहर करो और कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद जैसे नारे लगाए। हंगामे के चलते बैठक नहीं हो पाई। इसके बाद आब्जर्वरों की टीम ने कम्युनिटी हाल के ऊपर बने हाल में अलग-अलग नेताओं के साथ मीटिंग की। नीचे वाले हाल में हंगामा होता रहा। जिन नेताओं के खिलाफ नारेबाजी हुई है उन्होंने ऑब्जर्वर को शिकायत दी है और कांग्रेस की छवि खराब करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का अपने ही नेताओं के खिलाफ नारेबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मीटिंग में मौजूद कांग्रेसी सूत्रों के मुताबिक वीरवार को ऑब्जर्वर बूवन कापड़ी, पर्यवेक्षक कैलाशों सैनी, आजाद सिंह व अन्य घरौंडा में कांग्रेस के नेताओं की मीटिंग लेने पहुंचे थे। जिलाध्यक्षों की नियुक्त को लेकर ऑब्जर्वर वन टू वन से पहले कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते है। इस रायशुमारी के बाद ही जिलाध्यक्षों का फैसला होगा। इन नेताओं के पहुंचने पर हुई नारेबाजी मीटिंग में मौजूद कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस नेता रघबीर संधू मंच पर जाकर बैठ गए। इसके बाद कांग्रेस नेता भूप्पी भी मंच पर पहुंच गए। इसी दौरान मंच से नीचे बैठक कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया और दोनों नेताओं के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। छवि को खराब करने का प्रयास कांग्रेस नेता रघबीर संधू ने फोन पर हुई बातचीत में हंगामे की पुष्टि की। कांग्रेस नेता रघबीर संधू ने कहा कि जो लोग एमपी चुनाव में प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा के खिलाफ 67 बस्ते लेकर भाग गए और बीजेपी की मदद की। उस नेता द्वारा भेजे गए 10-20 भाड़े के आदमी भेजे और हंगामा करवाया। मीटिंग में जितने भी कार्यकर्ता थे, उन सबने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उसी व्यक्ति द्वारा पर्यवेक्षक के खिलाफ नारे लगवाए। रेत की खान चलाने वाले कर रहे मीटिंग खराब सभी निष्ठावान कार्यकर्ता जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर बात करने आए थे। संधू ने आरोप लगाया कि बीजेपी के साथ मिलकर रेत की खान चलाने वालों ने मीटिंग को खराब करने का काम कर रहे है और पार्टी की छवि खराब करने का काम कर रहे है। वीडियो के अंदर देख सकते है कि 15-20 लोग ही नारे लगा रहे है और बाकी कार्यकर्ता शांत है। जिस आदमी ने यह शरारत की है, उनके नाम ऑब्जर्वर को दिए गए है, आब्जर्वर ने कहा है कि हम संज्ञान लेंगे। नेता बोले-हमने तो नहीं देखा ऐसा कोई वीडियो वहीं वायरल वीडियो को लेकर जब भूप्पी लाठर ने बताया कि यह नारेबाजी वाला जो काम हो रहा है, वह कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लग रहे है। वीडियो वायरल हो रही है, तो इससे पता चल रहा है कि कांग्रेस में उत्साह है और कांग्रेस का संचार हो रहा है। गद्दारों को निकालो वाले नारे के सवाल पर भूप्पी ने कहा कि मैने ऐसा कोई भी वीडियो नहीं देखा है और न ही सुना है। कोई झूठा वीडियो चला रहा हो, तो अलग बात है, लेकिन बीजेपी को नजर आ चुका है कि बीजेपी की किरकिरी हो रही है, इसलिए कांग्रेस की जो मीटिंग हो रही है, उन मीटिंगों को बदनाम करने की चेष्टा हो रही है। सभी विधानसभाओं में शांतिपूर्ण तरीके से मीटिंग हुई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment