उत्तराखंड में नहीं थम रहा हादसों का सिलसिला, ऋषिकेश मार्ग पर टेंपो-ट्रैवलर की भिड़ंत

by Carbonmedia
()

Uttarakhand Accident: उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है बीती रात केदारनाथ मार्ग पर बस हादसा हुआ, जिसमें 45 यात्री सवार थे. उसके बाद एक बैंक पर पहाड़ से पाठ्ठरगिरे जिसमें दो युवकों की मौत हुई फिर नदी में 2 बच्चे और पिता गायब हो गए. अब ताजा मामला ऋषिकेश मार्ग का है, जहां टेंपो ट्रैवलर ओर गाड़ी की टक्कर में कई लोग घायल हो गए हैं.
बता दें कि कार सवार यात्री गंगोत्री यमुनोत्री से यात्रा कर केदारनाथ -बदरीनाथ धाम जा रहे थे अचानक सरोट मंदिर के पास टैंपो और कार में आमने सामने से भिड़ंत हो गई भिड़ंत इतनी खरनाक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और टेंपो ट्रैवलर भी शांतिग्रस्त हो गया. ऋषिकेश -गंगोत्री हाईवे पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया, सरोट मंदिर के गेट के पास टैंपो ट्रैवलर और एक कार की भिडंत हो गई. इस हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं जिनमें तीन यात्रियों को गंभीर घायल होने पर हायर सेंटर रेफर किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है.
मुजफ्फरनगर-नोएडा के कार सवार यात्री गंगोत्री-यमुनोत्री से यात्रा कर केदारनाथ-बदरीनाथ धाम जा रहे थे. अचानक सरोट मंदिर के पास टैंपो (HR55 AN 9647) और कार(UP12 BN 3833) में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. दुर्घटना में किया कार सवार सात लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची छाम थाना पुलिस के द्वारा 108 की सहायता से दुर्घटना में घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छाम पहुंचाया गया, जिसमें से तीन यात्रियों को रेफर किया गया है.
दुर्घटना के रेफर किए गए यात्रियों की जानकारी इस प्रकार है सचिन(40) निवासी नोएडा शौर्य (23) बर्ष निवासी नोएडाप्रवीन (38) बर्ष निवासी मुजफ्फरनगर 
इस दुर्घटना में सामने रूप से घायल यात्रियों की जानकारीयश(09) निवासी मुजफ्फरनगर सृष्टि (21 ) निवासी मुजफ्फरनगरगरिमा( 38) निवासी नोएडा सुलेखा(48) निवासी मुजफ्फरनगर
दुर्घटना के बाद मौके पर ही स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गाड़ियों को हटा कर रास्ता खुलवाया और घायलों को हायर सीनेटर रेफर कराया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment