Delhi Weather Today: देश की राजधानी दिल्ली में बहुत ही भीषण गर्मी हो रही है, जिसकी वजह से लोगों को कई बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है और दिन पर दिन पारा बढ़ता ही जा रहा है. गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, लेकिन इसके बीच मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से शुक्रवार (13 जून) को आंधी-तूफान, बारिश होने की संभावना जताई जा रही है, जिसकी वजह से राजधानी में लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल सकती है.
शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के औसत से चार डिग्री ज्यादा है. आईएमडी ने कहा कि ज्यादातर तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
आंधी-तूफान और बारिश की संभावना- मौसम विभाग
सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर सापेक्ष आर्द्रता 67 फीसदी दर्ज की गई. मौसम विभाग ने आंशिक रूप से बादल छाए रहने और दिन में बाद में आंधी-तूफान और बारिश की संभावना जताई है, जिससे चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की भी उम्मीद है. दिल्ली में भीषण गर्मी के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है, जो चेतावनी का सबसे गंभीर स्तर है. यहां पारा 41 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है, जिससे लोगों का बड़ी परेशानी हो रही है.
‘AQI 195 दर्ज किया गया जो मध्यम श्रेणी में आता है’
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 195 दर्ज किया गया जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. सीपीसीबी के मुताबिक शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
यह भी पढ़ें –
संगम विहार से दिल्ली पुलिस ने वांटेड आरोपी को दबोचा, जयपुर में सनसनीखेज वारदात को दिया था अंजाम
Delhi Weather: खुशखबरी! भीषण गर्मी से आज मिलेगी राहत, IMD ने कहा- शाम को आएगी आंधी, बारिश भी होगी
8