15
भिवानी में आज पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एवीटी स्टाफ ईशरवाल की टीम ने एक बोलेरो कैंपर से 532 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस अधीक्षक मनबीर सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई। मुख्य सिपाही दीपक कुमार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बोलेरो में अवैध शराब लेकर ढिगावा क्षेत्र में आ रहा है। टीम ने बस अड्डा ढिगावा पर वाहन को रोका और तलाशी ली। गाड़ी से मिली शराब के लिए चालक कोई लाइसेंस या परमिट नहीं दिखा सका। पुलिस ने आरोपी अनिल कुमार को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। अनिल जींद जिले के गांव गतौली का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से ही आबकारी अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं।