अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मृत लोगों को खास ‘ट्रिब्यूट’, WTC फाइनल में खिलाड़ी और अंपायरों ने यूं दी श्रद्धांजलि

by Carbonmedia
()

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार, 12 जून को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 265 लोगों की जान चली गई. एयर इंडिया का प्लेन टेक ऑफ करने के पांच मिनट बाद ही क्रैश हो गया और एक हॉस्टल से जाकर टकरा गया. एयर इंडिया की ये फ्लाइट लंदन जा रही थी, जिसमें 242 लोग सवार थे. इन सभी पैसेंजर्स में से केवल एक ही शख्स जिंदा बचा है, बाकी सभी 241 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे ने भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया को झकझोर दिया. इस घटना को लेकर WTC फाइनल में मृत लोगों को ट्रिब्यूट दिया जा रहा है.
WTC फाइनल में ऐसे दी गई श्रद्धांजलि
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. ये फाइनल इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में हो रहा है. इस मैच में सभी खिलाड़ियों और अंपायर्स ने हाथ में काली पट्टी बांधी है. इसके जरिए इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस मैच का हिस्सा भारत नहीं है, लेकिन भारत में हुई इस दुर्घटना ने सभी को आहत किया है.
टीम इंडिया ने भी बांधी काली पट्टी
भारतीय क्रिकेट टीम भी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड गई हुई है. आज 13 जून से भारत और भारत की ए टीम के बीच इंट्रा स्क्वाड मैच खेला जाएगा. इस मैच से पहले ही कप्तान शुभमन गिल से लेकर केएल राहुल, रवींद्र जडेजा समेत सभी खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधे नजर आए. इसके साथ ही अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मरे लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए और उनके परिवार वालों के प्रति सांत्वना जाहिर करने के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया.

The players and members of support staff involved in the intra-squad game in Beckenham are wearing black armbands.A minute’s silence was also observed today to pay homage to the victims of the Ahmedabad plane crash, as a mark of respect for the lives lost and solidarity with… pic.twitter.com/u364pNdGyu
— BCCI (@BCCI) June 13, 2025

यह भी पढ़ें
IND vs ENG Test Series : गौतम गंभीर ने पहली टीम मीटिंग क्यों लिया विराट और रोहित का नाम, वजह जान इमोश्नल हो जाएंगे आप

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment