Air India Plane Crash: आंख बंद करके भी प्लेन उड़ा सकते थे एयर इंडिया हादसे में मारे गए कैप्टन और को-पायलट! जानें क्यों कही जा रही ये बात

by Carbonmedia
()

Ahmedabad Air India Plane Crash: अहमदाबाद के इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टेकऑफ के घंटे भर पहले कैप्टन सुमित सभरवाल ने अपने घर पर फोन किया था. उन्होंने अपने परिवार से कहा था कि जब वो लंदन पहुंच जाएंगे तो दोबारा कॉल करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
कैप्टन सुमित सभरवाल इसके बाद दोबारा अपने परिवार से बातचीत नहीं कर सके. उन्होंने आखिरी कॉल एयर इंडिया की फ्लाइट A1-171 क्रैश होने से पहले एयर ट्रैफिक कंट्रोल की थी. डीजीसीए के मुताबिक कैप्टन सुमित सभरवाल एक एलटीसी थे और उनके पास विमान उड़ाने का 8200 घंटे का अनुभव था. उनके को-पायलट के पास 1100 घंटे का उड़ान अनुभव था.
कैप्टन सभरवाल के सहकर्मी ने क्या बताया ?कैप्टन सभरवाल के एक सीनियर सहकर्मी ने बताया कि उनका फ्लाइट उड़ाने का अनुभव इससे कहीं ज्यादा था. उन्होंने कहा कि डीजीसीए का eGCA प्लेटफॉर्म काफी नया है और हो सकता है कि इसमें उनके वो रिकॉर्ड न हों. उन्होंने आगे कहा कि कैप्टन सुमित सभरवाल बहुत ही अच्छे और शांत व्यक्ति थे, जिन्होंने एयरबस A310, बोइंग 777 और B-787 भी उड़ाया. वो अपना सिर नीचे करके भी आसानी से फ्लाइट उड़ा सकते थे, वो बहुत मेहनती थे.
को-पाइलट क्लाइव कुंदर कौन थे ?एयर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन एआई-171 की कमान कैप्टन सुमित संभाल रहे थे. क्लाइव कुंदर जो को-पाइलट थे, वो सुमित की मदद कर रहे थे और उन्हें 1100 घंटे की उड़ान का एक्सपीरियंस था. क्लाइव कुंदर एक्टर विक्रांत मैसी के चचेरे भाई थे. उनकी मौत पर एक्टर ने दुख जताते हुए लिखा कि ये जानकर और भी दुख हुआ कि मेरे चाचा क्लिफोर्ड कुंदर ने अपने बेटे क्लाइव कुंदर को खो दिया, जो बदकिस्मती से फ्लाइट पर काम करने वाले फर्स्ट ऑफिसर थे. भगवान आपको, आपके परिवार को और सभी प्रभावित लोगों को दुख सहन करने की शक्ति दे.
ये भी पढ़ें:
‘प्लेन क्रैश से लगता था डर’, बोला अहमदाबाद विमान हादसे में मारे गए केबिन क्रू नगंथोई शर्मा का परिवार

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment