बिपाशा बसु ने बॉडी शेमिंग कर रहे ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, कहा- ‘मैं सुपर कॉन्फिडेंट हूं’

by Carbonmedia
()

Bipasha Basu Slams Trolls: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उनका ट्रांसफोर्मेशन देखकर हर कोई हैरान रह गई थी. सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस को उनके बढ़े हुए वजन को लेकर ट्रोल करते नजर आए थे. अब बिपाशा ने मोटापे को लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे लोगों को करारा जवाब दिया है और साफ-साफ कहा है कि उन्हें ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ता.
दरअसल फॉर्मर मिस इंडिया और ब्यूटी इन्फ्लुएंसर श्वेता विजय नायर ने अपने इंस्टाग्राम पर बिपाशा बसु को मोटापे के लिए ट्रोल कर रहे लोगों के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने मां बनने के बाद महिलाओं की बॉडी में होने वाले बदलावों के बारे में बात करते हुए एक वीडियो पोस्ट की. इसी वीडियो पर कमेंट करते हुए बिपाशा बसु ने ट्रोलर्स को खूब खरी-खोटी सुनाई है.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Shweta (@shwetavijaynair)

‘मैं एक सुपर कॉन्फिडेंट महिला हूं’बिपाशा बसु ने पहले श्वेता विजय नायर को उनके सपोर्ट के लिए थैंक्यू कहा. उन्होंने लिखा- ‘आपके साफ शब्दों के लिए धन्यवाद. उम्मीद करती हूं कि इंसान हमेशा इतने उथले और इतनी नीच नहीं रहेंगे और वे महिलाओं को हर दिन उनकी निभाई जाने वाली लाखों भूमिकाओं के लिए उनका हौंसला बढ़ाएंगे और उनकी तारीफ करेंगे. मैं एक सुपर कॉन्फिडेंट महिला हूं, जिसके पास एक बहुत ही डेवलप प्यार करने वाला पार्टनर और परिवार है.’
‘मीम्स और ट्रोल्स ने कभी भी मुझे परिभाषित नहीं किया’बिपाशा ने आगे लिखा- ‘मीम्स और ट्रोल्स ने कभी भी मुझे परिभाषित नहीं किया. ना ही उन्होंने मुझे वो बनाया जो मैं हूं. लेकिन ये महिलाओं के लिए समाज के गहरी परेशान करने वाली परछाई हैं. मेरी जगह कोई और महिला इस बेरहमी से बहुत प्रभावित और दुखी हो सकती थी. वैसे भी अगर हमारे पास और मजबूत आवाजें हों और कम से कम महिलाएं ही महिलाओं को समझें और उनकी तारीफ करें तो महिलाएं और भी ऊपर उठती जाएंगी. हम वो महिलाएं हैं जिन्हें कोई रोक नहीं सकता.’
श्वेता नायप के इस पोस्ट पर बिपाशा के पति करण सिंह ग्रोवर ने भी कमेंट करके उनका शुक्रिया अदा किया है. वहीं भूमि पेडनेकर ने भी सहमति जताई है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment